Summer poem in Hindi
गर्मी आयी देखो गर्मी आयी
ढेरों खुशियां साथ में लायी
ठंडे पानी में नहाएंगे
आइस क्रीम खूब खाएंगे
आम लीली और तरबूज को
टिफिन का हिस्सा बनाएंगे
नींबू पानी और शरबतों का
भरपूर आनंद उठाएंगे
जैसे मज़ा लिया सर्दी का
गर्मी को भी गले लगाएंगे
गर्मी दूर भगाएंगे। लेखक - रमिंद्र कौर
0 comments: