Saturday, June 16, 2018

आम पर कविता Mango poem in Hindi


Mango poem in Hindi



Mango poem in Hindi

सुनकर कोयल की पुकार
आ गया आमों का त्योहार
आम खाने को हो जाओ तैयार
मीठे -खट्टे आम आ गए बाजार।

दशहरी, लंगड़ा, सफेदा , तोतापरी
बच्चों ! कौन सा आम खाओगे ?
खाकर मन ही मन मुस्कराओगे
क्या फिर मधुर गीत गाओगे।

मनाओ तुम आमों का त्योहार
तुम्हार दोस्त भी हैं आसपास
करो तुम कोई बात ख़ास
मिले सबको आमों की सौगात।

पढ़ाई कर खेलो तुम दिन -रत
आयी है यहां आमों की बारात
ले लो जो तुम्हे आये रास
हमेशा तुम करो अच्छी सी बात।


वीरेंद्र शर्मा


आम पर कविता : Aam par Kavita



हर कोई देख इसे ललचाये

फिर खाये बिना रहा ना जाए


पीला हरा रंगीला आम

होता बड़ा रसीला आम


गर्मी की ऋतू आई खट्टे मीठे उपहार लायी

गर्मी के मौसम में ये आता


Hindi Poem on Mango for Kids


आम फलों का राजा कहलाता

खट्टा मीठा आम तो सबको है भाता


यह है पौष्टिक तत्वों से भरपूर

यो आपको रखता है बीमारियों से दूर

आम प्यारे प्यारे रंगों में हे आता


अपने स्वाद के कारण सब फलों

का ये राजा है कहलाता


आम गर्मी के मौसम में आता है

बच्चे बूढ़े बड़े प्यार से इसे

जमकर हैं खाते


आम का अब समय आया

इन रसीले आम खाने को जी ललचाया है




SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: