Sunday, August 23, 2020

Power of Unity Story in Hindi Ekta Mein Bal Hai - एकता की शक्ति

Ekta Mein Bal Hai (Power of Unity Story) - एक समय की बात है एक शिकारी (hunter) जंगल में शिकार करने के लिए आया । उसे कुछ पक्षियों को पकड़ने की इच्छा हुई। उसने जंगल में कबूतरों का (pigeon) का एक झुंड देखा यो दाने की तलाश में इधर -उधर उड़ रहा था । उस शिकारी ने कबूतरों को पकड़ने के लिए चावल के दाने फैला दिए और उसके उपर जाल बिछा दिया और वह शिकारी एक पेड़ (tree) के पीछे छुप गया दाने देखते ही वह कबूतर एक -एक करके दाने चुगने के लिए आने लगे । इसी बीच कबूतरों के मुखिया ने उन कबूतरों को समझाया के इन दानो के बीच कुछ गड़बड़ लग रही है । इसीलिए हमें सावधान रहना चाहिए यह दाने नहीं चुगने चाहिए लेकिन सभी कबूतर बहुत ज्यादा भूखे थे ।

Power of Unity Story in Hindi


इसीलिए उन्हें अपने मुखिया की बात नहीं मानी और दाना चुगने के लिए चले गए जैसे ही सभी कबूतर दाना चुगने लगे वह सभी जाल में फस गए अब उन्हें अपने मुखिया की बात न मानने का गम हो रहा था और अब पछता रहे थे । सभी कबूतर जाल में फसते ही फड़फड़ाने लगे पर कुछ ही देर में यह फड़फड़ाना  भी बंद हो गया सभी हिम्मत हार चुके थे ।

लेकिन कबूतरों का मुखिया (head of pigeons) अब भी जाल (trap) में फंसे कबूतरों की मदद कर रहा था । अब मुखिया कबूतर ने जाल में फसे कबूतरों से कहा के हिम्मत मत हारो यह जाल इतना भी ताकतवर नहीं है के एकता की शक्ति को हरा सके और उन्हें एक दिशा में एक साथ उड़ने की सलाह दी सभी कबूतर एक साथ ही एक दिशा में उड़ने लगे । एक साथ ज्यादा बल लगने के कारण जाल भी उनके साथ उड़ रहा था ।

जरूर पढ़ें  : दुश्मन हमारे बीच ही छुपे होते हैं : हिंदी कहानी

कबूतरों ने कुछ चूहों को देखा और सभी कबूतर उस तरफ उड़ने लगे सभी कबूतरों ने उन चूहों को सारी घटना के बारे में बताया और जाल को काटकर उन्हें आजाद करने के लिए कहा चूहों को कबूतरों पर तरस आ गया और उन चूहों ने जाल को कुतरना शुरू दिया । इस तरह सभी कबूतर चूहों का धन्यवाद करके आसमान में उड़ गए ।

चार चोरों की कहानी पढ़ें 

Moral  - मित्रो इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है के मुश्किल हालातों में एक साथ मिलकर बड़ी से बड़ी मुश्किल पर काबू पाया जा सकता है ....
एकता में ही बल  है।

जरूर पढ़ें  : प्रेरणादायक कहानियां ही कहानियां


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: