- गधा एक शाकाहारी जानवर है और यह घोड़े की प्रजाति का सबसे छोटा जानवर है।
- क्या आप जानते हैं गधे की याददाश्त बड़े ही कमाल की होती है गधा 25 वर्ष पहले वाली जगह को भी अच्छी तरह से याद रख सकता है।
- गधे को अक्सर झुंडों में रहने वाला जानवर माना जाता है किन्तु अकेले गधे को बकरियों के झुंड में रहना पसंद करते हैं ।
- गधे ऊंचे स्थानों पर आसानी से चढ़ जाते हैं इसीलिए इसे टेढ़े -मेढ़े रास्तों का बादशाह कहा जाता है।
- गधा (Donkey) दूसरे गधे की आवाज़ तकरीवन 50 मील से भी ज्यादा की दूरी से सुन सकता है।
- गधे के बड़े -बड़े कान उसके शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं।
- गधों को बारिश का मौसम बिल्कुल पसंद नहीं होता क्योंकि गधे की चमड़ी बारिश झेलने में ज्यादा अनुकूल नहीं होती ज्यादा देर तक बारिश में रहने से इनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।
- चीन में दुनियाभर के सबसे ज्यादा गधे पाए जाते हैं।
- ब्रिटेन देश में गधे का पासपोर्ट होना लाजमी है।
- गधे का वजन लगभग 570 पौंड के आसपास होता है इनके शरीर पर भूरे रंग के बाल लम्बे कान और छोटी -छोटी टांगे होती हैं।
- गधों को झुण्ड में रहना ही पसंद होता है अकेला होने पर यह उदास हो जाता है और ज़ोर ज़ोर की रेंगने लगता है।
- गधे के उम्र 25 से 35 वर्ष तक होती है।
- मादा गधा पूरे सालभर गर्भवती रहती है और साल में एक बच्चे को जन्म देती है कभी कभी मादा गधा जुड़वां बच्चों को भी जन्म देती है।
- जंगली गधा रेगिस्थान के मैदानों में रहता है वहां यह कम भोजन और कम पानी के बिना कई दिनों तक जीवित रह सकता है ।
- खतरा महसूस होने पर गधे ख़ुद को उसी जगह रोक लेते हैं और अपने पैरों को पीछे की तरफ़ पटकने लगते हैं।
गधों से जुड़ीं अनोखी बातें About Donkey in Hindi
लोगों की मूर्खता को बयान करने जा फिर मज़ाक मज़ाक में अक्सर गधे का जिक्र किया जाता है और आज हम आपके लिए गधों से जुड़ीं ऐसी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए हैं उम्मीद है आपके लिए यह काफ़ी मज़ेदार और ज्ञानवर्धक रहेंगी
0 comments: