Wednesday, April 11, 2018

Poem on Clouds in Hindi बादलों पर कविता

Poem on Clouds in Hindi

Poem on Clouds in Hindi


बादल
दूर देश से आये बादल
आसमान पे छाये बादल
ताने ऊंची छतरी काली
चारों ओर इतराये बदल।

सागर से भर गागर अपनी
सबकी प्यास बुझाये बदल
बूंद -बूंद टपका धरती पर
मंद -मंद मुस्काए बादल।

संग हवा के नाचे गए
बिजली भी कड़काये बादल।

आपस में टकरा -टकरा के
धूम -धड़ाका नचाये बादल।

नाचे जब धरती पर मयूर
झूम -झोंके गाये बादल
क्यारी -क्यारी बाग़ बगीचे
सबके मन को भाए बादल।

टर्र -टर्र सुनके मेंढक की
दल -बल अपना लाये बादल
बदल -बदल के रूप सलोना
सबको खूब रिझाये बादल।

लेखक - गोबिंद भारद्वाज
____________________________________



सूरज भी जब छुप जाता है आसमान में,

घने बादलों का डेरा सा लग जाता है।

बादलों की धमाचौकड़ी जब मचती है ,

तो आकाश खेल का मैदान बन जाता है।
काले, भूरे, सफेद, चमकीले बादल,

अठखेलियां सी करते दिखते हैं।

लगता है जैसे कोई छीटे शरारती बच्चे।,

मिलकर वहां उपर लूकन छुपी खेलते हैं।

मानसून में यहीं बदल गंभीर हो जाते हैं,

वर्ष करने के अपने काम में जुट जाते हैं

गर्मी की जलती -तपती धूप, लू से

यहीं बदल हमें राहत पहुंचाते हैं। - ओम प्रकाश बजाज 

______________________________________

रिमझिम बरस रहा बादल 

आसमान में बादल सावन की घटा छा रही

बरसा रहा बारिश की बूंद

बाल मन को भा रही

आसमान में उमड़ा बादल

उजले और काले काले बादल

जीव जंतु परिंदे वी

एक स्वर में गा रहे

चिड़िया भी देखो गा रही

झींगुर भी राग सुना रही

सबकी मन से एक आवाज

पानी को याद सता रही

अपनी प्यास बुझाने को

सब मन ही मन गा रहे

सावन की हरियाली देख

रिमझिम रिमझिम बरस रहा बादल


नीतीश कुमार


Short poem on Clouds Hindi

आसमान मे बादल आये
उमड़ -घुमड़ कर
चंचल मन को हर्षाये
बरस -बरस कर चिड़िया
भी गए रही है

चीं -चीं कर फूलों की
कलियां भी मुस्करायी
खिल -खिल कर आसमान
में बादल आये।

सज -सवर कर
रिमझिम -रिमझिम
बारिश हुई
टपक टपक कर
कागज की नाव चले
डगमग -डगमग
बच्चे भी झूम उठे

छपक -छपक कर
आसमान में बादल आये
उमड़ -घुमड़ कर
सारा -जग खिल उठा
सज -संवर कर

लेखक - नितेश कुमार सिन्हा
______________________________________________

Poem - 3 बादल की शैतानी 

मां क्या बादल भी
करता आना -कानी
मेरी तरह वह भी
बात -बात पर करता शैतानी
मां क्या बादल रोज
सुबह -सबेरे स्कूल जाता है
मेरी तरह वह भी होमवर्क
पूरा करता है।
मां क्या बादल को रोज
परियां सुनाती है कहानी
मेरी तरह वह भी
करता है नींद में मनमानी
मां क्या बादल गुस्से में
तोड़ -फोड़ शोर मचाता है
मेरी तरह वह भी डांट पर
गरजने लगता है।

लेखक - मुनटुन राज

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: