जल ही जीवन है
मनुष्य ने यह क्या किया
जो भगवान ने दिया उसे मार दिया
जल है तो कल है ....
पल पल में हो रहा है ये काम
यदि इसे बचाना है
तो सबको हाथ मिलाना होगा
आने वाली पीढ़ी को यह सिखाना होगा
यदि जीवित रहना है तो जल बचाना होगा
मनुष्य ने यह क्या किया ?
पेड़ काटा उसका कागज बनाया
और उसी पर लिख दिया
हम सबको पेड़ बचाना होगा - अनुष्का अग्रवाल -धन्यवाद
_____________________________
0 comments: