Monday, July 23, 2018

Poem on Umbrella in Hindi छतरी पर निबंध

Poem on Umbrella in Hindi छतरी पर निबंध

Poem on Umbrella in Hindi


मेरा छाता
पीले रंग का मेरा छाता
वर्षा से मुझे बचाता।
कड़ी धूप जा रिमझिम पानी
दोनों में साथ निभाता।

पीले छाते की है साथी ,
मेरी यह काली बरसाती।
खुद पानी से तर हो जाती,
लेकिन मुझको सदा है बचाती।

इनके साथ मजा जीने का,
बारिश की बूंदे पीने का।
अच्छा लगता मुझको भाता,
पीले रंग का मेरा छाता।


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: