Poem on Umbrella in Hindi छतरी पर निबंध
मेरा छाता
पीले रंग का मेरा छाता
वर्षा से मुझे बचाता।
कड़ी धूप जा रिमझिम पानी
दोनों में साथ निभाता।
पीले छाते की है साथी ,
मेरी यह काली बरसाती।
खुद पानी से तर हो जाती,
लेकिन मुझको सदा है बचाती।
इनके साथ मजा जीने का,
बारिश की बूंदे पीने का।
अच्छा लगता मुझको भाता,
पीले रंग का मेरा छाता।
0 comments: