खज़ाना
एक सज्जन अपने 99वें जन्मदिन पर बधाई स्वीकार कर रहे थे।
एक युवक, “मैं आशा करता हूं कि मैं अगले वर्ष भी आपके जन्मदिन पर आऊंगा और आपको अपने जीवन के सौ वर्ष पूरे करते हुए देख सकूँगा।"
सज्जन, "क्यों नहीं, अभी तो तुम काफी जवान और तन्दरुस्त लगते हो।"
एक शरारती लड़के ने आम के बाग में जब माली को आते देखा तो तुरन्त खड़ा हो गया। माली उसके पास आया पूछा, "ये हाथ में आम लेकर पेड़ के नीचे क्यों खड़े हो?" __लड़का, “जी, मैं यह सोच रहा था कि किसी तरह से पेड पर चढ़ जाऊं और इस आम को उसकी जगह पर लगा दूं।"
*
*
*
*
ग्राहक वेटर से, "देखो इस खाने में से मक्खी निकली है।
बुलाओ तुम्हारे मैनेजर को।"
वेटर, "जी वह तो पड़ोस के होटल में खाना खाने गए हैं।"
होटल मैनेजर ने अपने यहां ठहरे गैस्ट से पूछा , “कहिए सर आपकी रात कैसी कटी?"
गैस्ट, "बहुत अच्छी, आपके होटल के मच्छर तो इतने ताकतवर हैं कि मुझे उड़ाकर ही ले जाते। वह तो भला हो इन खटमलों का, जिन्होंने मुझे सारी रात पकड़े रखा।"
**** रमेशने महेशसे कहा, "एक बात है यार, भगवान ने मुझे दो चीजें बहुत अच्छी दी हैं।"
महेश, “कौन-सी?"
रमेश, “देखो, एक तो मेरी याददाश्त बहुत तेज है और दूसरी मैं भूल गया।"
एक बार दो आलसी रजाई ओढ़कर सो रहे थे। इतने में एक चोर आकर उनकी रजाई लेकर भाग गया।
पहला आलसी, "देख जरा वह हमारी रजाई लेकर भाग रहा है।"
दूसरा आलसी, “घबरा मत यार, जब तकिया चुराने आएगा तो उसे पकड़ लेंगे।"
-कृष्ण सेठी, जालंधर
0 comments: