Tuesday, September 22, 2020

Samundar status in hindi, Quotes, Shayari and thoughts

 Samundar status, Quotes, Shayari and thoughts in Hindi 

1. सुना है कि आज समुद्र ko khud par बड़ा अभिमान है।

कश्ती को वहां ले चलो जहां तूफ़ान आया है ।

Samundar status in hindi

2.मेरे इश्क की कहानी अधूरी है, इसे चाहत कहा जाता है।

समुद्र से मिलने के पश्चात नदी को समुद्र भी कहा जाता है।


3.उसने मुझसे पूछा कि प्यार ishq  क्या होता है?

मैंने भी बोला बाहों समुन्द्र में और प्यासी रूह ।


4. तुमने मेरी इच्छाओं ka sansar  कहाँ देखी है?

mere प्यार का समुद्र आपके लिए अभी तक सूखा नहीं है।

5. कह डालो  समुद्र की लहरों को थामे रखो।

मेरा दिल ही जिन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए काफी है ।


6. वह बड़े ही चाव से समुद्र में गिरते हैं।

लेकिन सकभी भी दरिया में समुंदर नहीं गिरा करते 


7. मैंने अपनी सूखी आँखों से खून उगल दिया।

पर समुन्द्र ने तो कहा था के मुझे तो पानी चाहिए ।


8. कितने लोग प्यास से मर गए।

मैं सोचता रहा कि समुद्र कहाँ गया।

रहट इंदौरी


9. रख तू हौंसला वो मंजर तो आएगा ।

प्यासे के पास तो खुद समुन्द्र आएगा ।


10. उसने अपने आप  को आपके प्यार के सुमंद्र में बहते हुए छोड़ दिया है।

अब हमारा  हाथ पकड़ो या मुझे डुबो दो।


11. तुम्हारी  दुनिया में गहरे समुद्र होते होंगे।

हमारे अंदर प्यार से ज्यादा गहरा कुछ भी नहीं है।


12. हमारे दिल तक आने का रास्ता,

वफ़ा के समुद्र से गुज़रता है।


13. हर लहर पर नाव,

मंज़िल तक नहीं पहुँचते।


14. हादसा कुछ दिलों पर हुआ।

हम समुद्र से ज्यादा गहरे गए।


15. मेरा तो समुन्द्र जैसा दिल है जनाब चाहे तुम लाख बुराई करते रहो ।

ना मैंने कल बुरा माना ना आज मानूंगा जनाब ।


16. दिल के दरवाजे पर लगा दो ताला ।

चाबी तो मैंने गहरे समुन्द्र में फेंक दी है ।


17. कतरा होने की सोहरत कोई मुझ से पूछे ।

खुद के लिए मैंने समुन्द्र को परेशान देखा है ।


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: