Very Funny Punjabi jokes chutkule images papu, santa banta teacher joke mammi papa kanjoos pagal, sardar ladki ladka hassgulle
1. पप्पू - अपनी मम्मी से
आज में स्कूल नहीं जाऊंगा
मम्मी - बेटा स्कूल क्यों नहीं जाना है ?
पप्पू - स्कूल के मास्टर जी को कुछ नहीं आता वो हर
सवाल का जवाब मुझसे ही पूछते हैं ....
2. टीचर - बच्चों से
बच्चों चलो यह बताओ हम पानी क्यों पीते हैं ?
एक शरारती बच्चा :
क्योंकि सर हम उसे खा नहीं सकते हैं ......
3.एक मरीज़ ने डॉक्टर के पास जाकर बोला
डॉक्टर साहिब "मुझे भूल जाने की बीमारी है "
डॉक्टर :
आपको यह बिमारी कब से है ?
मरीज :
कौन सी बिमारी ?
4.एक कंजूस सेठ खेतों में से गुजर रहा था
अचानक ही उसके पैर में काँटा चुभ गया
कंजूस सेठ - अच्छा ही हुआ में चप्पल पहन कर नहीं आया
वरना उनमे भी छेद हो जाते ......
---------------------------------------
5. एक पागल भेंस के उपर बैठा इधर उधर घूम रहा था
दूसरा पागल - तुझे पुलिस पकड़ लेगी
पहला पागल - वो क्यों ?
दूसरा पागल - तुमने हैलमेट नहीं पहना है
पहला पगला - अबे ध्यान से नीचे देख फोर व्हीलर है .....
6. पहला सरदार - मुझे 20 रूपए चाहिए
दूसरा सरदार - इसमें मेरा क्या फायदा है ?
पहला सरदार - 20 रूपए तो दे में तुझे लाख रूपए की बात बताऊंगा
दूसरा सरदार - यह ले 20 रूपए
अब बता बात
पहला सरदार :
यही के हर किसी को पैसे मत बांटा कर
7.चिंटू अपनी मम्मी से
मम्मी मुझे एक छोटा भाई चाहिए
मम्मी - तुम्हारे पापा मुंबई में हैं , उनको आने दो फिर हम सोचेंगे
चिंटू - मम्मी क्यों न पापा को Surprise दें
मम्मी - चुप हो जा नालायक , तुम तो पहले से ही
अपने पापा के लिए Surprise ही हो , अभी और नहीं .......
8. अध्यापक - पप्पू से
एक स्टोरी सुनाओ With Moral
पप्पू - मैंने उसको फ़ोन किया वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फ़ोन किया में सो रहा था
Moral - जैसी करनी वैसी भरनी ......
9. पहला सरदार - मेरे पास गाड़ी है , बंगला है , पैसा है
तुम्हारे पास क्या है ?
दूसरा सरदार - मेरे पास भी गाड़ी है , पैसा है बंगला है ....
.
.
पहला सरदार - तो साले अपनी माँ किसके पास है ? ...
10. एक बार एक शहर की लडकी की शादी
एक गाँव में हो जाती है
लड़की की सास - बहु भेंस को घास डाल दो
भेंस के मुंह से झाग देखकर लड़की वापिस आ गई
लड़की की सास - बहु क्या हुआ ? घास डाली या नहीं
.
.
लडकी - मां जी , भेंस अभी कोलगेट कर रही है ....
Punjabi Jokes for Fb
कुछ खाने को दो बहुत दिनों से भूखा हूँ
" तमा तर खाओ " अंदर से आवाज़ आई
चलो टमाटर ही दे दो साहिब भिखारी खुश हो गया
कम्पाउण्डर - भिखारी से
अरे भाई क्यों तंग कर रहे हो
हमारे डॉक्टर साहिब तोतले हैं
वो कह रहे हैं कमाकर खाओ
ना के टमाटर खाओ ......
यात्री - भाई साहिब , धीरे बोलें कहीं टी . टी न सुन ले
.
..
मेरे पास तो टिकट भी नहीं हैं .....
उसकी माँ ने उसे बहुत मारा
लोगों ने पूछा मार क्यों रही हो ?
माँ बोली – कमीना पूछ रहा है
कितने आदमी थे ?
के उसकी पेंट ही उतर गयी
और
वो आदमी मुस्कराता हुआ अपनी पेंट चढ़ाते हुए बोला
आज तो याद करने वाले ने हद्द ही कर दी .......
पूरे घर में हल्ला मचा देती हैं शॉपिंग (Shopping) करके आ रही हूं
और
लड़के 1500 की दारु पीकर आते हैं फिर भी
चुप -चाप सों जाते हैं ....
"साधा जीवन उच्च विचार "
न्यूटन का नियम बताओ
स्टूडेंट - मास्टर जी पूरी लाइन तो याद नहीं
आखिर की लाइन याद है
अध्यापक - चलो लास्ट बाली ही सुना दो
स्टूडेंट - "इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं " ...
भाई आजकल मेरा दिमाग बहुत तेज़ चल रहा है
संता - वो कैसे
बंता - मैंने अब सर्दी में A.C लगवा लिया है
संता - इतनी सर्दी में A . C
बंता - भाई मैंने A . C उल्ट लगवाया है
वो ठंडी हवा बाहर देगा और गर्म हवा अंदर
11.एक भिखारी ने डॉक्टर के क्लीनिक पर जाकर आवाज़ दी
कुछ खाने को दो बहुत दिनों से भूखा हूँ
" तमा तर खाओ " अंदर से आवाज़ आई
चलो टमाटर ही दे दो साहिब भिखारी खुश हो गया
कम्पाउण्डर - भिखारी से
अरे भाई क्यों तंग कर रहे हो
हमारे डॉक्टर साहिब तोतले हैं
वो कह रहे हैं कमाकर खाओ
ना के टमाटर खाओ ......
12. डाकू - यो भी तुम्हारे पास है हमारे हवाले कर दो
यात्री - भाई साहिब , धीरे बोलें कहीं टी . टी न सुन ले
.
..
मेरे पास तो टिकट भी नहीं हैं .....
13.गब्बर सिंह के पैदा होते ही
उसकी माँ ने उसे बहुत मारा
लोगों ने पूछा मार क्यों रही हो ?
माँ बोली – कमीना पूछ रहा है
कितने आदमी थे ?
14.प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति को इतने ज़ोर से छीक आयी
के उसकी पेंट ही उतर गयी
और
वो आदमी मुस्कराता हुआ अपनी पेंट चढ़ाते हुए बोला
आज तो याद करने वाले ने हद्द ही कर दी .......
15.लड़कियां 400 रूपए के सैंडल खरीद कर आएंगी
पूरे घर में हल्ला मचा देती हैं शॉपिंग (Shopping) करके आ रही हूं
और
लड़के 1500 की दारु पीकर आते हैं फिर भी
चुप -चाप सों जाते हैं ....
"साधा जीवन उच्च विचार "
16. अध्यापक - स्टूडेंट से
न्यूटन का नियम बताओ
स्टूडेंट - मास्टर जी पूरी लाइन तो याद नहीं
आखिर की लाइन याद है
अध्यापक - चलो लास्ट बाली ही सुना दो
स्टूडेंट - "इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं " ...
17. बंता - संते से
भाई आजकल मेरा दिमाग बहुत तेज़ चल रहा है
संता - वो कैसे
बंता - मैंने अब सर्दी में A.C लगवा लिया है
संता - इतनी सर्दी में A . C
बंता - भाई मैंने A . C उल्ट लगवाया है
वो ठंडी हवा बाहर देगा और गर्म हवा अंदर
Punjabi Chutkule 2020
एक साल में कितनी रात्री होती हैं ?
बंटी - 10 रात्री
टीचर - 10 कैसे हुईं ?
बंटी - मास्टर जी , 9 नवरात्रि और एक शिवरात्री .....
----------------------
टीचर - पप्पू से
चलो 10 तक गिनती सुनाओ
पप्पू - 1, 2,3,4,5, 7
टीचर - मूर्ख छे कहाँ गया ?
पप्पू - मास्टर जी वो तो मर गया
टीचर - कैसे मर गया ?
पप्पू - आज सुबह टीवी पर दिखा रहे थे
स्वाइन फ्लू से 6 की मौत हो गई ....
------------------------
Chutkula
टीचर ने क्लास में पूछा
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर होता है ?
बंटी - मास्टर जी यो समुन्द्र के नजदीक रहता है वो सीनियर ( See - Near)
और यो चिड़ियाघर के नजदीक रहता है वो जूनियर ( Zoo - Near) ...
डॉक्टर - कैसे आना हुआ ?
संता - लीवर में दर्द है
डॉक्टर - पैग लगाते हो ?
संता - हां , पर छोटा पैग ही बनाना
भाई साहिब घी क्या भाव देते हो ?
दुकानदार - 500 रूपए किल्लो
कंजूस - चलो फिर 2 रुपयों का दे दो
.
.
दुकानदार - लाओ 2 रूपए और यह पीपा सूंघ लो ....
--------------------------------
21. गोलू - ज्योतिषी से
मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है ?
ज्योतिषी - जब परमात्मा ने तुम्हारी किस्मत
में कोई दुःख लिखा ही नहीं है
तो मैं क्या करूं .....
22. जेलर - गब्बर से
कल सुबह 5 बजे तुम्हे फांसी दी जाएगी
गब्बर - हा हा ... हा हा
जेलर - हंस क्यों रहे हो तुम ?
.
.
गब्बर - में तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ ...
चिंटू : टीचर में कल स्कूल नहीं आ सकता
टीचर : क्यों ?
चिंटू : क्योंकि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं भेजेगी ....
=========================
24. घंटा सिंह अपनी बीबी के ऑफिस गया तो उसने देखा
के उसकी बीबी बॉस की गोदी में बैठी है
घंटा सिंह - चल संतो ऐसी जगह काम नहीं करना
यहाँ स्टाफ के लिए एक कुर्सी भी न हो ....
लड़का - सिस्टर मुझे एक बोतल खून की चाहिए
सिस्टर - आपका ब्लड ग्रुप क्या है ?
लड़का - सिस्टर , कोई भी चलेगा
सिस्टर - वो कैसे ?
लड़का - मुझे 'Love Letter' लिखना है ....
बताओ शादी कब करनी है ?
लड़की वाले - अबी कुछ दिन रुक जाते , लड़की अबी पढ़ रही है
लड़के वाले - हमारा लड़का कौनसा बच्चा है ,
यो आपकी लड़की की किताबें फाड़ देगा .....
सरदार - डॉक्टर साहिब घर पर चेकअप की फ़ीस क्या है ?
डॉक्टर - 250 रूपए
सरदार - फिर तो जल्दी चलिए डॉक्टर साहिब
डॉक्टर ने अपनी कार निकाली और दोनों सरदार के घर पहुँच गए
डॉक्टर - मरीज कहाँ है ?
सरदार - डॉक्टर साहिब मरीज़ - वरीज कोई नहीं है , वो तो टैक्सी वाला मुझे घर तक के 500 रूपए मांग रहा था आप मुझे 250 रूपए में ही ले आए मेरे पैसे बच गए
कंडक्टर और ड्राईवर में क्या फर्क होता है ?
Chintu - मास्टर जी , जब कंडक्टर सोता है तब किसी
की भी टिकट नहीं कटती और
जब ड्राईवर सोता है तब
सब की टिकट कट जाती है ..........
------------------------------------------
29 . एक बार एक ship 200 सारदारों को लेकर जा रही थी
परन्तु समुन्द्र के बीचो बीच जाने पर अचानक सभी
सरदार डूब गए परन्तु ship डूबा नहीं
वो कैसे ?
.
.
.
ship बंद हो गया था
और सभी सरदार ship को धक्का लगाने के लिए नीचे उतर गए थे
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ
पुत्र - टीचर कह रही थी एक साल और लगेगा इस क्लास में
सरदार - साल भले ही दो - तीन लगा ले मेरे पुत्र पर पर फ़ैल न होना मेरे पुत्र
------------------------------------
31. बच्चा - अपने पिता से
पापा आप जल्दी से मेरी शादी करा दो
पिता - क्यों इतनी जल्दी क्यों ?
बच्चा - जल्दी करो पापा नहीं तो में दादी से शादी कर लूंगा
पिता - नालायक , तुम मेरी माँ से शादी करेगा
बच्चा - हाँ , आपने भी तो मेरी माँ से शादी की है .....
32. भिखारी - भाई एक रूपया दे दो
में दो दिन से भूखा हूं
नीरज - दो दिनों से भूखा है तो एक रूपए का क्या करेगा ?
भिखारी - अपना weight देखूंगा कितना कम हुआ है
पापा यह पंखा बिजली से क्यों चलता है ?
पापा - बेटा क्योंकि बिजली में बहुत ताकत होती है
बंटी - हमसे भी ज्यादा
पापा - नहीं बेटा हमारा दिमाग ज्यादा ताकतवर होता है
बंटी - तो पापा फिर दिमाग से पंखा क्यों नहीं चलाते .....
***************************
34 . मरीज़ - डॉक्टर से
डॉक्टर साहिब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो ?
डॉक्टर - हाँ जरूर , तुम्हारी आखें बहुत कमज़ोर हैं
मरीज़ - डॉक्टर साहिब इतनी जल्दी कैसे पता लगा लिया
डॉक्टर - क्या तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा
के यह जानवरों का हस्पताल है ....
******************************************
18. टीचर - बंटी से
एक साल में कितनी रात्री होती हैं ?
बंटी - 10 रात्री
टीचर - 10 कैसे हुईं ?
बंटी - मास्टर जी , 9 नवरात्रि और एक शिवरात्री .....
----------------------
टीचर - पप्पू से
चलो 10 तक गिनती सुनाओ
पप्पू - 1, 2,3,4,5, 7
टीचर - मूर्ख छे कहाँ गया ?
पप्पू - मास्टर जी वो तो मर गया
टीचर - कैसे मर गया ?
पप्पू - आज सुबह टीवी पर दिखा रहे थे
स्वाइन फ्लू से 6 की मौत हो गई ....
------------------------
Chutkula
टीचर ने क्लास में पूछा
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर होता है ?
बंटी - मास्टर जी यो समुन्द्र के नजदीक रहता है वो सीनियर ( See - Near)
और यो चिड़ियाघर के नजदीक रहता है वो जूनियर ( Zoo - Near) ...
19. संता डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर - कैसे आना हुआ ?
संता - लीवर में दर्द है
डॉक्टर - पैग लगाते हो ?
संता - हां , पर छोटा पैग ही बनाना
20. कंजूस - दुकानदार से
भाई साहिब घी क्या भाव देते हो ?
दुकानदार - 500 रूपए किल्लो
कंजूस - चलो फिर 2 रुपयों का दे दो
.
.
दुकानदार - लाओ 2 रूपए और यह पीपा सूंघ लो ....
--------------------------------
21. गोलू - ज्योतिषी से
मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है ?
ज्योतिषी - जब परमात्मा ने तुम्हारी किस्मत
में कोई दुःख लिखा ही नहीं है
तो मैं क्या करूं .....
22. जेलर - गब्बर से
कल सुबह 5 बजे तुम्हे फांसी दी जाएगी
गब्बर - हा हा ... हा हा
जेलर - हंस क्यों रहे हो तुम ?
.
.
गब्बर - में तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ ...
23. टीचर : कल में आपको चांद पर चैप्टर पढ़ाउंगी
चिंटू : टीचर में कल स्कूल नहीं आ सकता
टीचर : क्यों ?
चिंटू : क्योंकि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं भेजेगी ....
=========================
24. घंटा सिंह अपनी बीबी के ऑफिस गया तो उसने देखा
के उसकी बीबी बॉस की गोदी में बैठी है
घंटा सिंह - चल संतो ऐसी जगह काम नहीं करना
यहाँ स्टाफ के लिए एक कुर्सी भी न हो ....
25. एक लड़का ब्लड बैंक में गया
लड़का - सिस्टर मुझे एक बोतल खून की चाहिए
सिस्टर - आपका ब्लड ग्रुप क्या है ?
लड़का - सिस्टर , कोई भी चलेगा
सिस्टर - वो कैसे ?
लड़का - मुझे 'Love Letter' लिखना है ....
26. लड़के वाले - हमें आपकी लड़की पसंद है तो
बताओ शादी कब करनी है ?
लड़की वाले - अबी कुछ दिन रुक जाते , लड़की अबी पढ़ रही है
लड़के वाले - हमारा लड़का कौनसा बच्चा है ,
यो आपकी लड़की की किताबें फाड़ देगा .....
27. सरदार तेज़ बारिश में डॉक्टर के पास गया
सरदार - डॉक्टर साहिब घर पर चेकअप की फ़ीस क्या है ?
डॉक्टर - 250 रूपए
सरदार - फिर तो जल्दी चलिए डॉक्टर साहिब
डॉक्टर ने अपनी कार निकाली और दोनों सरदार के घर पहुँच गए
डॉक्टर - मरीज कहाँ है ?
सरदार - डॉक्टर साहिब मरीज़ - वरीज कोई नहीं है , वो तो टैक्सी वाला मुझे घर तक के 500 रूपए मांग रहा था आप मुझे 250 रूपए में ही ले आए मेरे पैसे बच गए
28. Punjabi chutkule - Teacher - चिंटू से
कंडक्टर और ड्राईवर में क्या फर्क होता है ?
Chintu - मास्टर जी , जब कंडक्टर सोता है तब किसी
की भी टिकट नहीं कटती और
जब ड्राईवर सोता है तब
सब की टिकट कट जाती है ..........
------------------------------------------
29 . एक बार एक ship 200 सारदारों को लेकर जा रही थी
परन्तु समुन्द्र के बीचो बीच जाने पर अचानक सभी
सरदार डूब गए परन्तु ship डूबा नहीं
वो कैसे ?
.
.
.
ship बंद हो गया था
और सभी सरदार ship को धक्का लगाने के लिए नीचे उतर गए थे
30. सरदार अपने पुत्र से
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ
पुत्र - टीचर कह रही थी एक साल और लगेगा इस क्लास में
सरदार - साल भले ही दो - तीन लगा ले मेरे पुत्र पर पर फ़ैल न होना मेरे पुत्र
------------------------------------
31. बच्चा - अपने पिता से
पापा आप जल्दी से मेरी शादी करा दो
पिता - क्यों इतनी जल्दी क्यों ?
बच्चा - जल्दी करो पापा नहीं तो में दादी से शादी कर लूंगा
पिता - नालायक , तुम मेरी माँ से शादी करेगा
बच्चा - हाँ , आपने भी तो मेरी माँ से शादी की है .....
32. भिखारी - भाई एक रूपया दे दो
में दो दिन से भूखा हूं
नीरज - दो दिनों से भूखा है तो एक रूपए का क्या करेगा ?
भिखारी - अपना weight देखूंगा कितना कम हुआ है
33. बंटी - पापा से
पापा यह पंखा बिजली से क्यों चलता है ?
पापा - बेटा क्योंकि बिजली में बहुत ताकत होती है
बंटी - हमसे भी ज्यादा
पापा - नहीं बेटा हमारा दिमाग ज्यादा ताकतवर होता है
बंटी - तो पापा फिर दिमाग से पंखा क्यों नहीं चलाते .....
***************************
34 . मरीज़ - डॉक्टर से
डॉक्टर साहिब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो ?
डॉक्टर - हाँ जरूर , तुम्हारी आखें बहुत कमज़ोर हैं
मरीज़ - डॉक्टर साहिब इतनी जल्दी कैसे पता लगा लिया
डॉक्टर - क्या तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा
के यह जानवरों का हस्पताल है ....
******************************************
Beggar Jokes
माई " तुम्हे तो स्कूल में होना चाहिए
भिखारी लड़का - वहां भी गया था लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला ...
*******************************
36. टीचर - पप्पू से
तुम्हारा होमवर्क तुम्हारे पिता की लिखावट में कैसे है ?
.
_ पप्पू - मास्टर जी , मैंने कल पिता जी की पेन से होमवर्क किया था न इसीलिए ....
****************************
37. Mom : अपनी बेटी से
जब बॉयफ्रेंड किस करे तो बोलो 'Don't' और
जब गले लगे तो बोलना 'Stop'
35. भिखारी "ए माई एक रूपया दे दो
माई " तुम्हे तो स्कूल में होना चाहिए
भिखारी लड़का - वहां भी गया था लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला ...
*******************************
36. टीचर - पप्पू से
तुम्हारा होमवर्क तुम्हारे पिता की लिखावट में कैसे है ?
.
_ पप्पू - मास्टर जी , मैंने कल पिता जी की पेन से होमवर्क किया था न इसीलिए ....
****************************
37. Mom : अपनी बेटी से
जब बॉयफ्रेंड किस करे तो बोलो 'Don't' और
जब गले लगे तो बोलना 'Stop'
Doctor Joke in Punjabi
अगले दिन :
लडकी अपनी Mom से
उसने किस और हग दोनों एक साथ किया
तो मैंने भी एक साथ बोल दिया
Don't Stop
*******************
बेटा आज हम यहाँ लड़की देंखने जा रहें हैं
तुम वहां बिल्कुल मत बोलना
वर्ना वो इनकार कर देंगे
बेटा - थीत है
लड़के बालों के घर जब लडकी चाय लेकर आई
लड़के ने चाय ली और पीते ही बोला
दलम दलम है
लड़की - ओ फूत - मार ले फूत ....
*********************
40. डॉक्टर ने एक औरत के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर तक मुंह बंद करने को कहा
अपनी wife को खामोश देखकर husband ने पूछा
डॉक्टर साहिब यह .... जादुई चीज़ कितने में आती है ...
56. पति, "मुझे समझ में नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें, इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?"
पत्नी, "हम दोनों को मिलाने के लिए।" पति, "वह कैसे?"
पत्नी, "मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ मैं आकर्षित
57. पत्नी, "इस पुड़िया में क्या
पति, "तुम्हारे सोने की चीज जो तुम कई बार मांग चुकी हो।"
पत्नी, "अरे तो आखिर तुमने मेरी ख्वाहिश इसी जन्म में पूरी कर दी। अब मैं इसे पहन कर जी (पुड़िया खोलते हुए) अरे, ये तो टैबलेट है।"
पति, "हां-हां। सोने की टेबलैट ही तो है।"
58. पत्नी, "अजी अब उठो भी, मैं रोटी बनाने लगी हूं।"
पति, "तो पकाओ न, मैं कौन-सा तवे के ऊपर सोया हुआ हूं।"
59. मोहन, "मेरे कान का आप्रेशन हो गया, डाक्टर ने नया कान लगा दिया।"
सोहन, “वाह! वाह। Happy New Ear।"
*लड़की, "मेरी एक मुस्कान पर न जाने कितने लोग मर जाते हैं।"
कमल, "कभी टाइम निकाल कर हमारे घर आओ न, चूहे मारने हैं। कमबख्तों ने बड़ा परेशान कर रखा है।"
61. वर्मा, "वकील साहब मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वह पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।"
वकील, "एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।"
62. स्कूल में दाखिले के समय टीचर, "बेटा तुम्हारे डैडी क्या करते हैं?"
छात्र, "जो मम्मी बोलती है।"
63. पति, "मैं सोचता हं किसी ऐसी जगह जाकर मरूं, जहां मेरी शिनाख्त भी न हो
सके।"
पत्नी, "मैं सब समझती हूं। तुम नहीं चाहते कि तुम्हारी जीवन बीमा पालिसी का पैसा मुझे मिले।"
64. मैनेजर, "मिलने का समय आप मेरी सैक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें।"
मोहन, "सर, मैं पहले दो बार कोशिश कर चुका हूं, वह मना कर देती है।"
66. पत्नी, "मैं तो तंग आ गई हूं, रोज की किच-किच से मुझे तलाक चाहिए।"
पति, "ये लो चाकलेट खाओ।" पत्नी, "मना रहे हो मुझे?"
पति, "नहीं रे पगली, मां कहती है अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए।"
67. पत्नी, "अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैला रहा है।" ___ पति, "मेरा सारा खून तो तू पी गई है, मच्छर क्या रक्तदान करने आएगा?"
68. पत्नी, "आज हमारी शादी को 25 साल हो गए है, इतने साल कैसे बीत गए पता ही नहीं
चला?"
पति, "समय का पता कैदी को चलता है जेलर को नहीं।"
69. पति, "आलू के परांठों में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं।"
पत्नी, "चुपचाप खा लो। कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है?"
70. मास्टर जी, "क्यों रे मांगी लाल, तू तीन दिन स्कूल क्यों नहीं आया?"
मांगी लाल, "मास्टर जी हमारी गाय ने बछड़ा दिया था।"
मास्टर जी, "इसमें क्या खास बात है?"
मांगीलाल, "खास बात नहीं है तो आप देख कर दिखा देना।
72. स्कूल में दाखिले के समय टीचर, "बेटा तुम्हारे डैडी क्या करते हैं?"
छात्र, "जो मम्मी बोलती है।"
* पति, "मैं सोचता हं किसी ऐसी जगह जाकर मरूं, जहां मेरी शिनाख्त भी न हो
सके।"
पत्नी, "मैं सब समझती हूं। तुम नहीं चाहते कि तुम्हारी जीवन बीमा पालिसी का पैसा मुझे मिले।"
*बेटा, "पिता जी रेडियो कैसे बजता है?" पिता, "पता नहीं बेटा।" बेटा, "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?" पिता, "पता नहीं बेटा।"
बेटा, "पिता जी, कार कैसे... अच्छा छोडिए। रहने दीजिए।"
पिता ने डांटा, "रहने कैसे दें? सवाल नहीं पूछोगे तो सीखोगे कैसे? पूछो अगला सवाल।"
पहला शराबी - हे ! परमात्मा इससे पहले मैंने कभी भी
इतनी सीढियां नहीं चढ़ी हैं।
दूसरा शराबी - अरे सीढ़ियों की तो छोड़ में तो इस बात को लेकर
अचंभे में हूँ पकड़ने के लिए रेलिंग क्तिनी नीचे लगी हुई है ...
आदमी - अभे ! एक तो मुझे साईकल से टक्कर मारी उपर से बोल रहे हों के में भाग्यशाली हूँ।
साईकल बाला - आज में छुट्टी पे हूँ इसीलिए साईकल पर जा रहा हूँ
वर्ना नहीं तो में तो ट्रक चलाता हूँ।
Bunty - सर जी , मैंने दूध बाले से पुछा
तुम दूध इतना महिंगा क्यों देने लगे हो ?
तो दूध बाला बोला "भाई चारा " महिंगा हो गया है ...
जाते एक व्यक्ति ने उसे उठा लिया और घर लिजा कर
पिंजरे में बंद कर दिया और जब तोते को होश आया
तो तोता बोला हे ! भगवान मुझे जेल हो गई
क्या वो कार वाला मर गया था ...............
संता - अबे साले पागल हो गया हैं
अगले जन्म में फिर से नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा ......
लड़का : तुम शराब पीती हो ?
लड़की : में नहीं कमीने , तूं नशे में है इसीलिए सुंदर दिख रही हूं
दूसरा है - फोटोग्राफर
तीसरा है - ब्यूटी पार्लर
बाकी तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती
भाई साहब ये पेट्रोल कितने रूपए लीटर है
पेट्रोल वाला : मैडम 68.40 रूपए लीटर
भईया ठीक ठाक लगा लो बगल वाला 56.50 लीटर दे रहा है
ओ मैडम बगल में डीजल की मशीन है
आदमी - इंस्पेक्टर साहिब खबर तो पक्की है ...
पर अभी वो मायके गई हुई है ...
.
.
हस्बैंड : रहने दो जानू , अब दर्द ठीक हो रहा है
=============
88.एक बार एक पति ने अपनी पत्नी को ज़ोर से थप्पड़ मार दिया
और बोला
आदमी उसी को मरता है जिसे वो प्यार करता है ...
उसी समय पत्नी ने पति के दो थप्पड़ मार दिए
और बोली
आप क्या समझते हो में आपसे प्यार नहीं करती हूँ ?
89. Wife - सुनो जी
Doctor ने मुझे एक महीना आराम करने के लिए
Paris या Switzerland जाने के लिए कहा है
तो हम किस जगह जाएंगे ?
Husband :
दुसरे Doctor के पास ....
=============
पत्नी : जानू आप कारण नहीं जानना चाहते ?
पति : नहीं डार्लिंग में तुम्हारे फ़ैसले की इज्जत करता हूं
==============
91. एक बार पति -पत्नी कहीं घूमने जा रहे थे
रास्ते में उन्हें एक गधा दिखाई दिया
पत्नी को मज़ाक सूझा ..
पत्नी - जी आपके रिस्तेदार हैं चलो नमस्ते करो
पति भी आगे से चुलबुल पांडे था
बोला :
.
.
"ससुर जी नमस्ते "
===============
92. एक बार प्रेमी और प्रेमिका ने यह तय किया के
अब वो बातें मोबाइल से नहीं बल्कि कबूतर के जरिये ही करेंगे
एक दिन प्रेमिका ने बिना खत के कबूतर उड़ा दिया ..
प्रेमी ने पूछा यह क्या था
.
.
प्रेमिका - Miss Call थी यार समझा करो
और जहां तुम्हे एक हार पसंद आया था
पत्नी : हाँ याद आया
पति : उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे ...
पत्नी :(ख़ुशी से) हाँ हाँ जी याद आया
पति : और फिर मैंने तुम्से कहा था के एक दिन में यह हार तुम्हारे लिए जरूर लेकर आऊंगा
पत्नी : और भी ज्यादा ख़ुशी से - हां हां और भी अच्छी तरह से याद आया
पति : तो बस उसी की बगल बाली दूकान में बाल कटवा रहा हूं
थोडा लेट हो जाऊंगा .......
Husband - तुम्हे देख कर तो रोटियां जलने लगीं हैं
===============
Friend aur Biwi Mein Kya Farak ?
फ्रेंड को बताया जा सकता है
के तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो
परन्तु ...
बीबी को नहीं बताया जा सकता
के तुम मेरी बेस्ट बीबी हो .....lol
===============
एक आदमी डॉक्टर के पास चेक अप के लिए गया
डॉक्टर ने उस आदमी से कहा आपको आराम की सख्त जरूरत है
में कुछ नींद की गोलियां दे रहा हूं
अपनी पत्नी को खिला देना ......
और तंग करने वाले को मेसेज कर दिया
मैंने पहले वाला सिम बंद कर दिया
अब तू मुझे तंग नहीं कर सकता
सनी लीओन .....
--------------
भाईओ और बहनों
अच्छे दिन आ तो गए हैं परन्तु
कोहरे की वजय से दिख नहीं रहे हैं
भा . ज .पा
===================
अध्यापिका : पप्पू से
धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
एसा ही एक और सेंटेंस बनाए
पप्पू : सानिया मिर्ज़ा का बच्चा न भारत का न पाकिस्तान का
अध्यापिका बेहोश !
------------------
.
.
पति - expiry डेट ढूंढ रहा था ... सालों ने लिखी ही नहीं .....
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी
हम तो मुफ़्त में ही लूट गए मेरे यारो हमें कहाँ पता था
उसे तो बाबा रामदेव वाली बिमारी थी ....
---------------------
पत्नी - उठो जी , देखो लगता है चूहा कपड़े कुत्र रहा है
पति - कमीनी , सारी रज़ाई तो तूने ही खींच ली है
इतनी ठंड में मेरे दांत वज रहे हैं
आदमी उसी को मरता है जिसे वो प्यार करता है ...
उसी समय पत्नी ने पति के दो थप्पड़ मार दिए
और बोली
आप क्या समझते हो में आपसे प्यार नहीं करती हूँ ?
आखिरकार एक बूढ़े ने शादी कर ली
पति - बेचारा जिन्दगी भर समझदारी दिखाता रहा और
.
.
बुढ़ापे में गलती कर ही दी। .....
धोबी का गधा लेकर आया। टीचर-पप्पू, तुम स्कूल में गधा लेकर क्यों आए हो?
पप्पू- सर कल आपने ही क्लास में कहा था कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए।
38. लड़का - डॉक्टर से
डॉक्टर साहिब मेरी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट होगी प्रोटेक्शन
इस्तेमाल करने के बाद भी
डॉक्टर - एक कहानी सुनाता हूं
एक बार एक शिकारी अपनी बंदूक की जगह
अपने साथ छतरी ले गया अचानक उसके
साहमने शेर आ जाता है और शिकारी ने
छतरी का हैंडल खींचा फिर क्या शेर वहीँ मर गया
लड़का :
गोली किसी और ने चलाई होगी
डॉक्टर : Exactly .... ha . ha
डॉक्टर साहिब मेरी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट होगी प्रोटेक्शन
इस्तेमाल करने के बाद भी
डॉक्टर - एक कहानी सुनाता हूं
एक बार एक शिकारी अपनी बंदूक की जगह
अपने साथ छतरी ले गया अचानक उसके
साहमने शेर आ जाता है और शिकारी ने
छतरी का हैंडल खींचा फिर क्या शेर वहीँ मर गया
लड़का :
गोली किसी और ने चलाई होगी
डॉक्टर : Exactly .... ha . ha
अगले दिन :
लडकी अपनी Mom से
उसने किस और हग दोनों एक साथ किया
तो मैंने भी एक साथ बोल दिया
Don't Stop
*******************
39. माँ अपने तोतले बेटे से बोली
बेटा आज हम यहाँ लड़की देंखने जा रहें हैं
तुम वहां बिल्कुल मत बोलना
वर्ना वो इनकार कर देंगे
बेटा - थीत है
लड़के बालों के घर जब लडकी चाय लेकर आई
लड़के ने चाय ली और पीते ही बोला
दलम दलम है
लड़की - ओ फूत - मार ले फूत ....
*********************
40. डॉक्टर ने एक औरत के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर तक मुंह बंद करने को कहा
अपनी wife को खामोश देखकर husband ने पूछा
डॉक्टर साहिब यह .... जादुई चीज़ कितने में आती है ...
41. संता होटल में - में यहां बिल्कुल भी नहीं रह सकता
मेरे पैसे वापिस करदो इतना छोटा रूम
मुझे जानवर समझा है क्या !
वेटर - मेरे बाप रूम में चला ...
यह लिफ्ट है ....
======================
42. मुसाफ़िर - छोटे बच्चे से
बेटा आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे ?
बच्चा - अंकल क्या आप लस्सी पियोगे ?
मुसाफ़िर - फिर तो बहुत ही अच्छा होगा
लड़का लस्सी ले आया .....
मुसाफ़िर ने चार -पांच लोटे लस्सी के पीने के बाद बच्चे से कहा
क्या तुम्हारे घर कोई और लस्सी नहीं पीता ?
बच्चा - पीते तो सभी हैं परन्तु आज लस्सी में चूहा गिरकर मर गया था
मुसाफ़िर ने गुस्से में लोटा जमीन पर फेंक दिया ....
बच्चा रोते हुए बोला ...
"मम्मा इन्होने लोटा तोड़ दिया "
अब हम potty करने क्या लेकर जाएंगे ..............
मेरे पैसे वापिस करदो इतना छोटा रूम
मुझे जानवर समझा है क्या !
वेटर - मेरे बाप रूम में चला ...
यह लिफ्ट है ....
======================
42. मुसाफ़िर - छोटे बच्चे से
बेटा आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे ?
बच्चा - अंकल क्या आप लस्सी पियोगे ?
मुसाफ़िर - फिर तो बहुत ही अच्छा होगा
लड़का लस्सी ले आया .....
मुसाफ़िर ने चार -पांच लोटे लस्सी के पीने के बाद बच्चे से कहा
क्या तुम्हारे घर कोई और लस्सी नहीं पीता ?
बच्चा - पीते तो सभी हैं परन्तु आज लस्सी में चूहा गिरकर मर गया था
मुसाफ़िर ने गुस्से में लोटा जमीन पर फेंक दिया ....
बच्चा रोते हुए बोला ...
"मम्मा इन्होने लोटा तोड़ दिया "
अब हम potty करने क्या लेकर जाएंगे ..............
43. संता जो मेरी इच्छा पूरी करेगा में उसे 50 हज़ार रूपए इनाम में दूंगा
बंता : बोल क्या इच्छा है तुम्हारी ?
संता : मुझे 1 लाख रूपए चाहिए
बंता : बोल क्या इच्छा है तुम्हारी ?
संता : मुझे 1 लाख रूपए चाहिए
44. एक होनहार महिला पहली वार स्कूटी चलाकर
पेट्रोल पंप पर गयी
भाई साहब ये पेट्रोल कितने रूपए लीटर है
पेट्रोल वाला : मैडम 68.40 रूपए लीटर
भईया ठीक ठाक लगा लो बगल वाला 56.50 लीटर दे रहा है
ओ मैडम बगल में डीजल की मशीन है
पेट्रोल पंप पर गयी
भाई साहब ये पेट्रोल कितने रूपए लीटर है
पेट्रोल वाला : मैडम 68.40 रूपए लीटर
भईया ठीक ठाक लगा लो बगल वाला 56.50 लीटर दे रहा है
ओ मैडम बगल में डीजल की मशीन है
45. *बल्लू अपनी पत्नी के साथ कॉफी हाऊस गया।
बल्लू, "कॉफी जल्दी पी लो, नहीं तो ठंडी हो जाएगी।"
पत्नी, "तो क्या हुआ जी?"
बल्लू, "मैन्यू कार्ड नहीं देखा तूने। हॉट कॉफी-15 रुपए और कोल्ड कॉफी-45 रुपए।"
बल्लू, "कॉफी जल्दी पी लो, नहीं तो ठंडी हो जाएगी।"
पत्नी, "तो क्या हुआ जी?"
बल्लू, "मैन्यू कार्ड नहीं देखा तूने। हॉट कॉफी-15 रुपए और कोल्ड कॉफी-45 रुपए।"
46. क्लास में गोलू की बगल वाली सीट पर राजू बार-बार झपकी ले रहा था।
गोलू- उठो राजू... तुम रात को सोए नहीं क्या? राजू- कल रात भर मुझे नींद नहीं आई। गोलू- ऐसा क्या हुआ रात को? राजू-रात को मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं।
गोलू- उठो राजू... तुम रात को सोए नहीं क्या? राजू- कल रात भर मुझे नींद नहीं आई। गोलू- ऐसा क्या हुआ रात को? राजू-रात को मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं।
47. * रमेश ने सुरेश से पूछा,"भई, आखिर क्या बात हो गई, तुम्हें भाभी से तलाक क्यों चाहिए?"
सुरेश," क्या बताऊं यार, वह मुझसे बर्तन मंजवाती है, प्याज कटवाती है, लहसुन छिलवाती है।"
रमेश,"बस इतनी सी बात?" सुरेश," यह इतनी सी बात है?" रमेश, "और नहीं तो क्या। मैं बताता हूं। बर्तन मांजने और कपड़े धोने से पहले दस
मिनट पानी में भिगो लिया करो, हाथों को तकलीफ भी नहीं होगी और आसानी से साफ भी हो जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में कुछ देर रख लिया करो, काटते समय आंखों से पानी नहीं निकलेगा, लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छिल जाएंगे।"
सुरेश,"बस! बस!! मैं सब समझ गया।" रमेश,"क्या समझ गए?"
सुरेश,"यही कि तुम्हारी हालत तो मुझसे भी बुरी है।"
श्रीधर,"क्योंकि नजदीक वालों को तो मेरी करतूतों के बारे में पता है,
49 पत्नी ने पति को उंगली से इशारा किया तो पति ने उसके पास आकर पूछा, "बोलो क्या काम है?"
पत्नी,"कुछ नहीं, बस अपनी उंगली की ताकत जांच रही थी।"
50. दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे। पहले ने कहा "तुम परले दर्जे के कामचोर हो।"
"बिल्कुल गलत।" दूसरा बोला,"मुझे तो काम से सख्त नफरत है, मैं भला काम चोरी क्यों करने लगा!"
51. रंजीत को अपनी खटारा कार में बिठा कर राजू घुमाने ले जा रहा था तो रंजीत ने पूछा, "हम कहां जा रहे हैं?"
राजू,"लम्बी ड्राइव पर।" रंजीत,"वाह ! पहले क्यों नहीं बताया?"
राजू,"पहले कैसे बताता। मुझे तो खुद अभी-अभी पता चला है कि कार के ब्रेक फेल हो गए हैं।"
सुरेश," क्या बताऊं यार, वह मुझसे बर्तन मंजवाती है, प्याज कटवाती है, लहसुन छिलवाती है।"
रमेश,"बस इतनी सी बात?" सुरेश," यह इतनी सी बात है?" रमेश, "और नहीं तो क्या। मैं बताता हूं। बर्तन मांजने और कपड़े धोने से पहले दस
मिनट पानी में भिगो लिया करो, हाथों को तकलीफ भी नहीं होगी और आसानी से साफ भी हो जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में कुछ देर रख लिया करो, काटते समय आंखों से पानी नहीं निकलेगा, लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छिल जाएंगे।"
सुरेश,"बस! बस!! मैं सब समझ गया।" रमेश,"क्या समझ गए?"
सुरेश,"यही कि तुम्हारी हालत तो मुझसे भी बुरी है।"
48. *श्रीधर ने वंशीधर से कहा, "मेरे लिए दूर-दूर से रिश्ते आ रहे हैं।"
वंशीधर,"नजदीक से कोई नहीं?"श्रीधर,"क्योंकि नजदीक वालों को तो मेरी करतूतों के बारे में पता है,
49 पत्नी ने पति को उंगली से इशारा किया तो पति ने उसके पास आकर पूछा, "बोलो क्या काम है?"
पत्नी,"कुछ नहीं, बस अपनी उंगली की ताकत जांच रही थी।"
50. दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे। पहले ने कहा "तुम परले दर्जे के कामचोर हो।"
"बिल्कुल गलत।" दूसरा बोला,"मुझे तो काम से सख्त नफरत है, मैं भला काम चोरी क्यों करने लगा!"
51. रंजीत को अपनी खटारा कार में बिठा कर राजू घुमाने ले जा रहा था तो रंजीत ने पूछा, "हम कहां जा रहे हैं?"
राजू,"लम्बी ड्राइव पर।" रंजीत,"वाह ! पहले क्यों नहीं बताया?"
राजू,"पहले कैसे बताता। मुझे तो खुद अभी-अभी पता चला है कि कार के ब्रेक फेल हो गए हैं।"
52. *एक पुराने व्यवसायी ने अपने बेटे से
कहा, "तुम कितने नालायक हो...जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैंने एक दुकानदार के यहां पचास रुपए महीना की नौकरी कर ली थी
और चार साल बाद में खुद उस दुकान का मालिक बन गया था।"
बेटे ने कहा, "उस समय की बात और थी पिता जी...आजकल हर जगह नियमित हिसाब-किताब रखा जाता है।"
गांव वाले ने कहा, "आपकी मिठाइयों की खुशबू से अपने मन को प्रसन्न कर रहा हूं।"
हलवाई ने उसे मूर्ख समझ कर लूटने के इरादे से कहा, "तो तुम मुझे खुशबू की कीमत अदा करो।"
गांव वाला बहुत चालाक निकला, उसने कुछ सिक्के और नोट दिखाए और उन्हें फिर जेब में डाल लिया। हलवाई चौंका, "यह क्या ...?" ___ गांव वाला बोला, "मैंने पैसों की झलक दिखा कर आपकी मिठाइयों की कीमत चुका दी
कहा, "तुम कितने नालायक हो...जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैंने एक दुकानदार के यहां पचास रुपए महीना की नौकरी कर ली थी
और चार साल बाद में खुद उस दुकान का मालिक बन गया था।"
बेटे ने कहा, "उस समय की बात और थी पिता जी...आजकल हर जगह नियमित हिसाब-किताब रखा जाता है।"
53. *एक गांव वाला शहर के बाजार में पहुंचा तो एक दुकान पर मिठाई को देखने लगा।
हलवाई ने उससे पूछा, "तुम क्या कर रहे हो?"गांव वाले ने कहा, "आपकी मिठाइयों की खुशबू से अपने मन को प्रसन्न कर रहा हूं।"
हलवाई ने उसे मूर्ख समझ कर लूटने के इरादे से कहा, "तो तुम मुझे खुशबू की कीमत अदा करो।"
गांव वाला बहुत चालाक निकला, उसने कुछ सिक्के और नोट दिखाए और उन्हें फिर जेब में डाल लिया। हलवाई चौंका, "यह क्या ...?" ___ गांव वाला बोला, "मैंने पैसों की झलक दिखा कर आपकी मिठाइयों की कीमत चुका दी
54. अंजू- संजू तुमने जो पौधा मेरे घर के गमले में लगाया था, वह अभी तक बड़ा नहीं हो रहा है। संजू- तुम्हें यह कैसे पता चला? अंजू- क्योंकि मैं उसे रोज उखाड़कर देखता हूं।
55. *बांकेलाल, "डाक्टर साहब, ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा।" ___ डाक्टर, "हम लगातार कोशिश कर तो रहे
पत्नी, "हम दोनों को मिलाने के लिए।" पति, "वह कैसे?"
पत्नी, "मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ मैं आकर्षित
57. पत्नी, "इस पुड़िया में क्या
पति, "तुम्हारे सोने की चीज जो तुम कई बार मांग चुकी हो।"
पत्नी, "अरे तो आखिर तुमने मेरी ख्वाहिश इसी जन्म में पूरी कर दी। अब मैं इसे पहन कर जी (पुड़िया खोलते हुए) अरे, ये तो टैबलेट है।"
पति, "हां-हां। सोने की टेबलैट ही तो है।"
58. पत्नी, "अजी अब उठो भी, मैं रोटी बनाने लगी हूं।"
पति, "तो पकाओ न, मैं कौन-सा तवे के ऊपर सोया हुआ हूं।"
59. मोहन, "मेरे कान का आप्रेशन हो गया, डाक्टर ने नया कान लगा दिया।"
सोहन, “वाह! वाह। Happy New Ear।"
*लड़की, "मेरी एक मुस्कान पर न जाने कितने लोग मर जाते हैं।"
कमल, "कभी टाइम निकाल कर हमारे घर आओ न, चूहे मारने हैं। कमबख्तों ने बड़ा परेशान कर रखा है।"
60. बॉस, "वाह ! नई शर्ट तुमने खरीदी है क्या?"
रमन, "मैंने नहीं खरीदी सर। मेरे भैया ने गिफ्ट में दी है।"
बॉस, "ओह! अच्छा। मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं।"
रमन, "मैंने नहीं खरीदी सर। मेरे भैया ने गिफ्ट में दी है।"
बॉस, "ओह! अच्छा। मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं।"
61. वर्मा, "वकील साहब मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वह पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।"
वकील, "एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।"
62. स्कूल में दाखिले के समय टीचर, "बेटा तुम्हारे डैडी क्या करते हैं?"
छात्र, "जो मम्मी बोलती है।"
63. पति, "मैं सोचता हं किसी ऐसी जगह जाकर मरूं, जहां मेरी शिनाख्त भी न हो
सके।"
पत्नी, "मैं सब समझती हूं। तुम नहीं चाहते कि तुम्हारी जीवन बीमा पालिसी का पैसा मुझे मिले।"
64. मैनेजर, "मिलने का समय आप मेरी सैक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें।"
मोहन, "सर, मैं पहले दो बार कोशिश कर चुका हूं, वह मना कर देती है।"
65. *लड़का और लड़की एक रैस्टोरैंट में गए। वेटर, "मैम आप कुछ लेंगी?"
लड़की, "भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना।"
वेटर, "क्या?" लड़का, “पिज्जा मांग रही है।"
लड़की, "भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना।"
वेटर, "क्या?" लड़का, “पिज्जा मांग रही है।"
Husband Wife Chutkule in Punjabi
66. पत्नी, "मैं तो तंग आ गई हूं, रोज की किच-किच से मुझे तलाक चाहिए।"
पति, "ये लो चाकलेट खाओ।" पत्नी, "मना रहे हो मुझे?"
पति, "नहीं रे पगली, मां कहती है अच्छा काम करने से पहले मीठा खाना चाहिए।"
67. पत्नी, "अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैला रहा है।" ___ पति, "मेरा सारा खून तो तू पी गई है, मच्छर क्या रक्तदान करने आएगा?"
68. पत्नी, "आज हमारी शादी को 25 साल हो गए है, इतने साल कैसे बीत गए पता ही नहीं
चला?"
पति, "समय का पता कैदी को चलता है जेलर को नहीं।"
69. पति, "आलू के परांठों में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं।"
पत्नी, "चुपचाप खा लो। कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है?"
70. मास्टर जी, "क्यों रे मांगी लाल, तू तीन दिन स्कूल क्यों नहीं आया?"
मांगी लाल, "मास्टर जी हमारी गाय ने बछड़ा दिया था।"
मास्टर जी, "इसमें क्या खास बात है?"
मांगीलाल, "खास बात नहीं है तो आप देख कर दिखा देना।
71. "दो प्रकार की। एक भगवान जी के लिए और दूसरी मच्छरों के लिए। मुश्किल यह है कि भगवान जी आते नहीं और मच्छर जाते नहीं।"
* पति ने पत्नी से कहा, "तुम्हारी मां ने मेरी
बेइज्जती कर दी। मैं 100 रुपए के केले लेकर गया था उनको 20 रुपए पकड़वाते शर्म नहीं आई"
पत्नी, "तुम मुझे लेने आए थे या वहां केले बेचने गए थे।"
*कर्मचारी, "हैलो बास, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली...।"
बॉस, "देख ले हो सके तो आ जाओ, आज आडिट है।"
*एक मरीज अपनी बदहजमी की दवाई लेने डाक्टर के पास गया तो डाक्टर ने मरीज से प्रश्न किया, "क्या छोले चावल खाए थे?" .
मरीज ने मासूमियत से उत्तर दिया, " छोले चावल तो नहीं डाक्टर पत्नी के रात के छोड़े चावल सुबह नाश्ते में जरूर खाए थे।"
*एक नेता का बेटा अपनी मां से सवाल करते हुए, "मां ये भ्रष्टाचारी कौन होते हैं ?"
मां ने झाडू लगाते उत्तर दिया, "एक बात मुझे समझ में नहीं आती कि तू हर बात में अपने बाप को बीच में क्यों घसीट लाता है?" -हरीश बहल, नई दिल्ली
*रमा (फोन पर), "हैलो! सुधा क्या कर रही थी?"
सुधा, "बस यों ही पतिदेव के कमीज के बटन टांक रही थी और तुम?"
रमा, "मैं भी पति का काम ही कर रही थी। उनके कपड़े प्रैस कर रही थी।"
सुधा, "अरे वाह। यह तो कमाल हो गया। हम दोनों ही अपने पति का काम तमाम करने में लगी हैं"
बॉस, "वाह ! नई शर्ट तुमने खरीदी है क्या?"
रमन, "मैंने नहीं खरीदी सर। मेरे भैया ने गिफ्ट में दी है।"
बॉस, "ओह! अच्छा। मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं।"
*वर्मा, "वकील साहब मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वह पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।"
वकील, "एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।"
* पति ने पत्नी से कहा, "तुम्हारी मां ने मेरी
बेइज्जती कर दी। मैं 100 रुपए के केले लेकर गया था उनको 20 रुपए पकड़वाते शर्म नहीं आई"
पत्नी, "तुम मुझे लेने आए थे या वहां केले बेचने गए थे।"
*कर्मचारी, "हैलो बास, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी, किडनी निकाल ली...।"
बॉस, "देख ले हो सके तो आ जाओ, आज आडिट है।"
*एक मरीज अपनी बदहजमी की दवाई लेने डाक्टर के पास गया तो डाक्टर ने मरीज से प्रश्न किया, "क्या छोले चावल खाए थे?" .
मरीज ने मासूमियत से उत्तर दिया, " छोले चावल तो नहीं डाक्टर पत्नी के रात के छोड़े चावल सुबह नाश्ते में जरूर खाए थे।"
*एक नेता का बेटा अपनी मां से सवाल करते हुए, "मां ये भ्रष्टाचारी कौन होते हैं ?"
मां ने झाडू लगाते उत्तर दिया, "एक बात मुझे समझ में नहीं आती कि तू हर बात में अपने बाप को बीच में क्यों घसीट लाता है?" -हरीश बहल, नई दिल्ली
*रमा (फोन पर), "हैलो! सुधा क्या कर रही थी?"
सुधा, "बस यों ही पतिदेव के कमीज के बटन टांक रही थी और तुम?"
रमा, "मैं भी पति का काम ही कर रही थी। उनके कपड़े प्रैस कर रही थी।"
सुधा, "अरे वाह। यह तो कमाल हो गया। हम दोनों ही अपने पति का काम तमाम करने में लगी हैं"
बॉस, "वाह ! नई शर्ट तुमने खरीदी है क्या?"
रमन, "मैंने नहीं खरीदी सर। मेरे भैया ने गिफ्ट में दी है।"
बॉस, "ओह! अच्छा। मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं।"
*वर्मा, "वकील साहब मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वह पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।"
वकील, "एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।"
72. स्कूल में दाखिले के समय टीचर, "बेटा तुम्हारे डैडी क्या करते हैं?"
छात्र, "जो मम्मी बोलती है।"
* पति, "मैं सोचता हं किसी ऐसी जगह जाकर मरूं, जहां मेरी शिनाख्त भी न हो
सके।"
पत्नी, "मैं सब समझती हूं। तुम नहीं चाहते कि तुम्हारी जीवन बीमा पालिसी का पैसा मुझे मिले।"
73. एक व्यक्ति बाग़ में प्रवेश कर रहा था
और उसके पीछे - पीछे एक कुत्ता भी आ रहा था
चौंकीदार - साहिब बाग़ में कुत्ता लेकर जाना मना है
व्यक्ति - यह कुत्ता मेरा नहीं है
.
चौंकीदार - पर यह तो आपके पीछे आ रहा है
.
.
व्यक्ति - मेरे पीछे तो तुम भी आ रहे हो ....
और उसके पीछे - पीछे एक कुत्ता भी आ रहा था
चौंकीदार - साहिब बाग़ में कुत्ता लेकर जाना मना है
व्यक्ति - यह कुत्ता मेरा नहीं है
.
चौंकीदार - पर यह तो आपके पीछे आ रहा है
.
.
व्यक्ति - मेरे पीछे तो तुम भी आ रहे हो ....
74. पंसारी की दूकान पर दुकानदार 500 रूपए के नोट को
बड़े ही ध्यान से देख रहा था ...
कस्टमर - सेठ जी , कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी के जगह कैटरीना नहीं दिखेगी .....
***********************
75. टीचर - पप्पू से
चलो मुर्गा बन जाओ
पप्पू - मास्टर जी , कुछ और बनाईए ना
टीचर - क्यों
पप्पू - क्योंकि रोज - रोज में मुर्गा बनकर थक गया हूँ .....
*************************
76. यदि आप घर में बैठे - बैठे बोर हो रहे हैं तो
अपने घर में Jk Wall Putti लगवाएं
इससे दीवारें बोल उठेंगी ...
.
.
.
फिर खूब बातें करना
******************
दूसरा दोस्त - वो कैसे भाबी तो स्पीड की दीवानी है .
पहला दोस्त - बस में उसको इतना कहा था के अगर तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ
तो तुम्हारे ड्राईवरी ( Drivery License ) से सबको तुम्हारी उम्र के बारे में पता चल जाएगा .....
बड़े ही ध्यान से देख रहा था ...
कस्टमर - सेठ जी , कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी के जगह कैटरीना नहीं दिखेगी .....
***********************
75. टीचर - पप्पू से
चलो मुर्गा बन जाओ
पप्पू - मास्टर जी , कुछ और बनाईए ना
टीचर - क्यों
पप्पू - क्योंकि रोज - रोज में मुर्गा बनकर थक गया हूँ .....
*************************
76. यदि आप घर में बैठे - बैठे बोर हो रहे हैं तो
अपने घर में Jk Wall Putti लगवाएं
इससे दीवारें बोल उठेंगी ...
.
.
.
फिर खूब बातें करना
******************
77. एक दोस्त ने दुसरे दोस्त को बताया
यार शुक्र है मेरी पत्नी ने कार धीरे चलानी शुरू कर दी हैदूसरा दोस्त - वो कैसे भाबी तो स्पीड की दीवानी है .
पहला दोस्त - बस में उसको इतना कहा था के अगर तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ
तो तुम्हारे ड्राईवरी ( Drivery License ) से सबको तुम्हारी उम्र के बारे में पता चल जाएगा .....
*बेटा, "पिता जी रेडियो कैसे बजता है?" पिता, "पता नहीं बेटा।" बेटा, "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?" पिता, "पता नहीं बेटा।"
बेटा, "पिता जी, कार कैसे... अच्छा छोडिए। रहने दीजिए।"
पिता ने डांटा, "रहने कैसे दें? सवाल नहीं पूछोगे तो सीखोगे कैसे? पूछो अगला सवाल।"
78. दो आदमी शराब के नशे में पूरी तरह से धुत होकर
रेल की पटरियों के बीचो - बीच चलते जा रहे थे।पहला शराबी - हे ! परमात्मा इससे पहले मैंने कभी भी
इतनी सीढियां नहीं चढ़ी हैं।
दूसरा शराबी - अरे सीढ़ियों की तो छोड़ में तो इस बात को लेकर
अचंभे में हूँ पकड़ने के लिए रेलिंग क्तिनी नीचे लगी हुई है ...
79. साईकल बाले ने एक आदमी को टक्कर मारी और
बोला आप बहुत भाग्यशाली होंआदमी - अभे ! एक तो मुझे साईकल से टक्कर मारी उपर से बोल रहे हों के में भाग्यशाली हूँ।
साईकल बाला - आज में छुट्टी पे हूँ इसीलिए साईकल पर जा रहा हूँ
वर्ना नहीं तो में तो ट्रक चलाता हूँ।
80. Teacher - Bunty से
"भाईचारा" शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओBunty - सर जी , मैंने दूध बाले से पुछा
तुम दूध इतना महिंगा क्यों देने लगे हो ?
तो दूध बाला बोला "भाई चारा " महिंगा हो गया है ...
81. एक तोता कार से टकराया और सड़क के
किनारे गिर कर बेहोश हो गया और रस्ते मेंजाते एक व्यक्ति ने उसे उठा लिया और घर लिजा कर
पिंजरे में बंद कर दिया और जब तोते को होश आया
तो तोता बोला हे ! भगवान मुझे जेल हो गई
क्या वो कार वाला मर गया था ...............
82. संता और बंता आठवीं क्लास में आठ बार फ़ैल हो गए
बंता - चलो खुदखुशी कर लेते हैंसंता - अबे साले पागल हो गया हैं
अगले जन्म में फिर से नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा ......
83. लड़का : जाने मन तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
लड़की : शराब के कारणलड़का : तुम शराब पीती हो ?
लड़की : में नहीं कमीने , तूं नशे में है इसीलिए सुंदर दिख रही हूं
84. दुनिया में ऐसे तीन ही लोग हैं जिनकी बातें औरतें बड़े ही ध्यान से सुनती हैं
पहला है - टेलरदूसरा है - फोटोग्राफर
तीसरा है - ब्यूटी पार्लर
बाकी तो वो किसी के बाप की भी नहीं सुनती
85. एक होनहार महिला पहली वार स्कूटी चलाकर
पेट्रोल पंप पर गयीभाई साहब ये पेट्रोल कितने रूपए लीटर है
पेट्रोल वाला : मैडम 68.40 रूपए लीटर
भईया ठीक ठाक लगा लो बगल वाला 56.50 लीटर दे रहा है
ओ मैडम बगल में डीजल की मशीन है
86. Police - हमें आपके घर की तलाशी लेनी है
सुना है आपके घर में विस्फ़ोटक समग्री मौजूद हैआदमी - इंस्पेक्टर साहिब खबर तो पक्की है ...
पर अभी वो मायके गई हुई है ...
87. जानू मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस को कॉल करो
बीबी : जी लगाती हूं जल्दी से अपने फोन का PASSWORD बताओ.
.
हस्बैंड : रहने दो जानू , अब दर्द ठीक हो रहा है
=============
88.एक बार एक पति ने अपनी पत्नी को ज़ोर से थप्पड़ मार दिया
और बोला
आदमी उसी को मरता है जिसे वो प्यार करता है ...
उसी समय पत्नी ने पति के दो थप्पड़ मार दिए
और बोली
आप क्या समझते हो में आपसे प्यार नहीं करती हूँ ?
89. Wife - सुनो जी
Doctor ने मुझे एक महीना आराम करने के लिए
Paris या Switzerland जाने के लिए कहा है
तो हम किस जगह जाएंगे ?
Husband :
दुसरे Doctor के पास ....
=============
90. पत्नी : में आज से आप से बात नहीं करूंगी
पति - ठीक हैपत्नी : जानू आप कारण नहीं जानना चाहते ?
पति : नहीं डार्लिंग में तुम्हारे फ़ैसले की इज्जत करता हूं
==============
91. एक बार पति -पत्नी कहीं घूमने जा रहे थे
रास्ते में उन्हें एक गधा दिखाई दिया
पत्नी को मज़ाक सूझा ..
पत्नी - जी आपके रिस्तेदार हैं चलो नमस्ते करो
पति भी आगे से चुलबुल पांडे था
बोला :
.
.
"ससुर जी नमस्ते "
===============
92. एक बार प्रेमी और प्रेमिका ने यह तय किया के
अब वो बातें मोबाइल से नहीं बल्कि कबूतर के जरिये ही करेंगे
एक दिन प्रेमिका ने बिना खत के कबूतर उड़ा दिया ..
प्रेमी ने पूछा यह क्या था
.
.
प्रेमिका - Miss Call थी यार समझा करो
93. पत्नी : हेलो कहां हों आप ?
पति : याद है पिछली दीपावली पर हम एक जेवेलरी की दूकान में गए थेऔर जहां तुम्हे एक हार पसंद आया था
पत्नी : हाँ याद आया
पति : उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे ...
पत्नी :(ख़ुशी से) हाँ हाँ जी याद आया
पति : और फिर मैंने तुम्से कहा था के एक दिन में यह हार तुम्हारे लिए जरूर लेकर आऊंगा
पत्नी : और भी ज्यादा ख़ुशी से - हां हां और भी अच्छी तरह से याद आया
पति : तो बस उसी की बगल बाली दूकान में बाल कटवा रहा हूं
थोडा लेट हो जाऊंगा .......
94. Husband (खाना खाते समय ) - जानू तुम तो खूबसूरत होती जा रही हो
Wife (ख़ुशी से) - आपको कैसे पता ?Husband - तुम्हे देख कर तो रोटियां जलने लगीं हैं
===============
Friend aur Biwi Mein Kya Farak ?
फ्रेंड को बताया जा सकता है
के तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो
परन्तु ...
बीबी को नहीं बताया जा सकता
के तुम मेरी बेस्ट बीबी हो .....lol
===============
एक आदमी डॉक्टर के पास चेक अप के लिए गया
डॉक्टर ने उस आदमी से कहा आपको आराम की सख्त जरूरत है
में कुछ नींद की गोलियां दे रहा हूं
अपनी पत्नी को खिला देना ......
95. घंटा सिंह को कोई फ़ोन कर तंग करता था
घंटा सिंह ने तंग आकर नया सिमकार्ड खरीद लियाऔर तंग करने वाले को मेसेज कर दिया
मैंने पहले वाला सिम बंद कर दिया
अब तू मुझे तंग नहीं कर सकता
96. मोदी जी केवल अच्छे दिन ही लेकर आएंगे
अच्छी रातों का प्रबंध जनता को ख़ुद करना होगासनी लीओन .....
--------------
भाईओ और बहनों
अच्छे दिन आ तो गए हैं परन्तु
कोहरे की वजय से दिख नहीं रहे हैं
भा . ज .पा
===================
अध्यापिका : पप्पू से
धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
एसा ही एक और सेंटेंस बनाए
पप्पू : सानिया मिर्ज़ा का बच्चा न भारत का न पाकिस्तान का
अध्यापिका बेहोश !
------------------
97. पति - एक घंटे से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को देख रहा था .
पत्नी - इसमें ऐसा क्या ढूंढ रहे हो ?.
.
पति - expiry डेट ढूंढ रहा था ... सालों ने लिखी ही नहीं .....
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी जो उसने हमें मारी थी
हम तो मुफ़्त में ही लूट गए मेरे यारो हमें कहाँ पता था
उसे तो बाबा रामदेव वाली बिमारी थी ....
---------------------
98.पति और पत्नी रात को एक ही रज़ाई में सो रहे थे
अचानक ही कमरे में किट -किट की आवाज़ आने लगीपत्नी - उठो जी , देखो लगता है चूहा कपड़े कुत्र रहा है
पति - कमीनी , सारी रज़ाई तो तूने ही खींच ली है
इतनी ठंड में मेरे दांत वज रहे हैं
99. एक बार एक पति ने अपनी पत्नी को ज़ोर से थप्पड़ मार दिया
और बोलाआदमी उसी को मरता है जिसे वो प्यार करता है ...
उसी समय पत्नी ने पति के दो थप्पड़ मार दिए
और बोली
आप क्या समझते हो में आपसे प्यार नहीं करती हूँ ?
100. पत्नी ने अखबार पढ़ा और अपने पति को बताने लगी
पत्नी - सुनते हो जी 60 साल तक कुंबारा रहने के बादआखिरकार एक बूढ़े ने शादी कर ली
पति - बेचारा जिन्दगी भर समझदारी दिखाता रहा और
.
.
बुढ़ापे में गलती कर ही दी। .....
101. पप्पू बहुत भोला-भाला बच्चा था। एक दिन वह स्कूल में अपने
धोबी का गधा लेकर आया। टीचर-पप्पू, तुम स्कूल में गधा लेकर क्यों आए हो?
पप्पू- सर कल आपने ही क्लास में कहा था कि मैंने बड़े-बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए।
0 comments: