Sunday, September 13, 2020

बंता का बेटा पहली बार पशु फार्म देखने गया

 *बिशन, "सारे मां-बाप एक जैसे होते हैं। पहले तो बच्चों को लिखना और बोलना सिखाते हैं और फिर..."

किशन के बेटे का दोस्त, "फिर क्या?"
बिशन, "और फिर जब बोलना सीख जाते हैं तो कहते हैं चुपचाप बैठ जाओ।"



बंता का बेटा पहली बार पशु फार्म देखने गया। 
उसने बड़ी मुश्किल से हिम्मत करके 
एक भेड़ को थपथपाया और 
फिर खुशी से उछल कर चिल्लाया, 

"ये तो कम्बल के बने हैं पापा।"


* एक पत्रकार ने भारत के भूतपूर्व क्रिकेट कप्तान से पूछा : 'विदेशी खिलाड़ी और हमारे
खिलाड़ी में फर्क क्या है?
भूतपूर्व क्रिकेट कप्तान का जवाब था, विदेशी खिलाड़ी चुइंगम खाते हैं, जबकि हमारे खिलाड़ी चकमा।' ___ * पत्रकार ने एक लेखक से पूछा : 'सर, अपनी नई किताब लिखने के सिलसिले में आपको किस तरह की खोजबीन करनी पड़ती है?'
लेखक : 'अक्सर मुझे चश्मा ही खोजना पडता है।'

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: