Bandar Kya Khata hai - आज तकरीबन ढाई सौ प्रकार के बंदर इस संसार में पाए जाते हैं हमेशा बचपन से ही सुनते आ रहे हैं के बंदर हमारे पूर्वज है हमारा और बंदरों का डीएनए 99 प्रतिशत एक दूसरे से मिलता जुलता है इसीलिए बंदरों और हमें एक दूसरे के पूर्वजों माना गया है। अक्सर हमें ऐसा सुनने को भी मिलता है कि बंदर एक शाकाहारी प्राणी होता है किंतु यह सच नहीं है बंदर वैसे तो मुख्य रूप से फल सब्जियां पत्तियां इत्यादि खाकर ही जिंदा रहते हैं किंतु कुछ बंदरों की ऐसी प्रजातियां भी है जो कि मांसाहारी होती है।
वैज्ञानिकों की एक शोध से पता चला है कि बंदर शाकाहारी होने के साथ-साथ मांसाहारी भी होती है यह फल, फूल, पत्तियां, पौधे इत्यादि खाने के साथ-साथ वह छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, अंडे को भी खा जाते हैं अत: हम मान सकते हैं कि बंदर एक सर्वाहारी जानवर होते हैं।
पहले यह भी सुनने को मिलता था कि चिपैंजी शाकाहारी प्राणी ही होते हैं किंतु एक अध्ययन से यह पता चला कि चिपैंजी भी मांस खाते हैं जरूरत पड़ने पर वह मांस का सेवन करते हैं इससे पहले कई लोगों की धारणा थी कि चिपैंजी एक शाकाहारी जानवर होता है किंतु यह सत्य नहीं है एक अध्ययन के अनुसार चिंपांजी को शिकार करते हुए देखा गया।
गोरिल्ला भी बंदर की प्रजातियों में से एक है इनकी ज्यादातर प्रजातियां लगभग शाकाहारी ही होती है यह फल, पत्तियां सब्जियां, बांस इत्यादि खाकर अपना पेट भरते हैं किंतु यदि इनको पर्याप्त मात्रा में भोजन ना मिले तो यह कीड़े मकोड़ों को चट कर जाता है इसलिए गोरिल्ला की कुछ प्रजाति है जो सर्वाहारी मानी जाती है।
0 comments: