Tuesday, September 8, 2020

Bandar Kya Khata hai

 Bandar Kya Khata hai - आज तकरीबन ढाई सौ प्रकार के बंदर इस संसार में पाए जाते हैं हमेशा बचपन से ही सुनते आ रहे हैं के बंदर हमारे पूर्वज है हमारा और बंदरों का डीएनए 99 प्रतिशत एक दूसरे से मिलता जुलता है इसीलिए बंदरों और हमें एक दूसरे के पूर्वजों माना गया है। अक्सर हमें ऐसा सुनने को भी मिलता है कि बंदर एक शाकाहारी प्राणी होता है किंतु यह सच नहीं है बंदर वैसे तो मुख्य रूप से फल सब्जियां पत्तियां इत्यादि खाकर ही जिंदा रहते हैं किंतु कुछ बंदरों की ऐसी प्रजातियां भी है जो कि मांसाहारी होती है।


वैज्ञानिकों की एक शोध से पता चला है कि बंदर शाकाहारी होने के साथ-साथ मांसाहारी भी होती है यह फल, फूल, पत्तियां, पौधे इत्यादि खाने के साथ-साथ वह छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, अंडे को भी खा जाते हैं अत: हम मान सकते हैं कि बंदर एक सर्वाहारी जानवर होते हैं।

Bandar Kya Khata hai

पहले यह भी सुनने को मिलता था कि चिपैंजी शाकाहारी प्राणी ही होते हैं किंतु एक अध्ययन से यह पता चला कि चिपैंजी भी मांस खाते हैं जरूरत पड़ने पर वह मांस का सेवन करते हैं इससे पहले कई लोगों की धारणा थी कि चिपैंजी एक शाकाहारी जानवर होता है किंतु यह सत्य नहीं है एक अध्ययन के अनुसार चिंपांजी को शिकार करते हुए देखा गया।

गोरिल्ला भी बंदर की प्रजातियों में से एक है इनकी ज्यादातर प्रजातियां लगभग शाकाहारी ही होती है यह फल, पत्तियां सब्जियां, बांस इत्यादि खाकर अपना पेट भरते हैं किंतु यदि इनको पर्याप्त मात्रा में भोजन ना मिले तो यह कीड़े मकोड़ों को चट कर जाता है इसलिए गोरिल्ला की कुछ प्रजाति है जो सर्वाहारी मानी जाती है।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: