Thursday, August 27, 2020

Paisa Status in Hindi, Quotes, Thoughts and Paisa kya hai

पैसे से सफलता नहीं बढ़ेगी इसे बनाने की आजादी जरूर होगी। धन कमाना एक कला है और काम करना भी एक कला है और अच्छा व्यवसाय बनाना सर्वश्रेष्ठ कला मानी जाती है। अगर धन को दिमाग के बिना इस्तेमाल किया जाए यह सब सबसे खतरनाक माना जाता है। पैसा जीवन की सबसे बड़ी जरूरत होती है जिसके बिना कोई भी शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं कर सकता है।


Paisa Status in Hindi


हमें अपने जीवन में छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है आज के समय में जब सभ्यता का विकास तेजी से हुआ है और पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रहा है ऐसे वक्त में हमें चीजों के बढ़ते हुए दाम के कारण अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है पहले युग में एक प्रथा प्रचलन में थी जिसे विनियम प्रणाली कहा जाता था जिसमें किसी को भी एक वस्तु के बदले में दूसरी वस्तु प्राप्त हो जाती थी हालांकि अब इस आधुनिक संसार में हर वस्तु या चीज को खरीदने के लिए सिर्फ पैसों की जरूरत पड़ती है धन का महत्व रोजाना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि हमारा रहन- सहन और हमारी जरूरतें बढ़ रही है

जीवन में धन की बहुत ज्यादा जरूरत पडती है हर एक के जीवन में , हालांकि यह वक्त, प्यार और सच्ची देखभाल जैसी चीजों को कभी नहीं खरीद सकता यह सिर्फ एक व्यक्ति की बाहरी जरूरतों की पूर्ति को पूरा कर सकता है ना की आंतरिक जरूरतों को जैसे मोहब्बत, आज के समय में हर चीज महंगी हो गई है किंतु उन्हें खरीदना  जीवन जीने के लिए बड़ा ही जरूरी हो गया है यदि हमारे पास पैसा नहीं होगा तो हमारी स्थिति कैसी होगी यह सच्च है  की कोई इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता ।

धन के अभाव में इंसान की मृत्यु निश्चित है और यदि उसका जीवन बच भी जाता है तो उसे बहुत सारे कष्टों और दुखों का सामना करना पड़ता है धन हमें सभी जरूरी चीजों को खरीदने के लायक बनाता है और हमारे जीवन भर हमारी सहायता भी करता है यदि हम जीवन में पैसों के महत्व को समझ जाते हैं तो हम कभी भी धन को बिना किसी लक्ष्य के खर्च नहीं करेंगे हम प्यार और धन की तुलना नहीं कर सकते हैं क्योंकि एक सफल जीवन जीने के लिए हमें बहुत सारा पैसा और प्यार दोनों की अलग-अलग जरूरत पड़ती है इसलिए आज हम धन से संबंधित कुछ महान अनमोल विचार आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं उम्मीद है यह अनमोल विचार आपका जीवन बदलने में आपकी पूरी मदद करेंगे -

Paisa Status in Hindi, thoughts, quotes 

Quote : 1  सहायता करने के लिए केवल पैसों की आवश्यकता नहीं पडती उसके लिए एक अच्छे ह्रदय की जरूत होती है।

Quote : 2  बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है परन्तु पैसे से बुद्धि नहीं कमाई जा सकती।

Quote : 3  जिस इंसान के पास केवल पैसा ही है इस संसार में उससे ज्यादा कोई गरीब नहीं है।

Quote : 4  एक महिला के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षा उसके दवारा कमाए गए थोड़े से पैसे होते हैं। -  क्लेर बूथ लूस

Quote : 5  एक समझदार इंसान को पैसा दिमाग में रखना चाहिए न के दिल में।

Quote : 6  असली दौलत विचारों में होती है पैसों में नहीं।

Quote : 7  थोड़ी सी दया और चिंता ज्यादातर पैसों के ढेर से अधिक मूल्यवान होते हैं।  - जॉन रस्किन

Quote : 8  मित्रता पैसों के सामान होती है , बनाना आसान होता है और निभाना बहुत मुश्किल।  - सेमुएल बटलर

Quote : 9  इस तरह के लोगों की सहायता करना यो अपनी मदद खुद नहीं करना चाहते पैसे की बर्बादी है।

Quote : 10  धन की कमी सभी बुराइयों की जड़ है।  - मार्क ट्वेन

Quote : 11  संसार में जिसके पास धन है  उसके सब दोस्त होते हैं।  - चाणक्य

Quote : 12  चीज़ों की कीमत मिलने  से पहले होती है और इंसानों की कीमत खोने के बाद।

 _____________________


निवेदन : कृपा आपने कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं आपको Money Quotes का हिंदी में अनुवाद कैसा लगा

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: