Sunday, August 23, 2020

Lion status in Hindi


Lion status in Hindi 

"मैदान में खुले शेर का सामना करोगे  .... तुम्हारे मर्द होने की गलतफ़हमी दूर हो जायेगी"
'झुंड में तो सुअर आते हैं  .... शेर तो अकेला ही आता है।'

Lion status in Hindi


Status -2 
'इंसान की समझ सिर्फ इतनी है
जानवर कहो तो क्रोधित हो जाता है
शेर कहो तो खुश हो जाता है।'
Lion Status -3
'इलाका तो कुत्तों का
होता है

शेर जहां जाता है
वह वहीँ उस इलाके
का राजा होता है।'
4 -
गीदड़ शेर नहीं बन जाते
रंगाके खल्लां  नु
5
शेर तो जंगल का राजा है
किन्तु इसके राज्य में आपको
कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी
क्योंकि सबसे बड़ा भक्षक वही होता है

6
शेर खुद अपनी ताकत से
राजा कहलाता है क्योंकि
जंगल में चुनाब नहीं हुआ करते
7
अक्सर जंगल का सन्नाटा
शेर की मौजूदगी बयाँ
करता है।
8
शेर की दहाड़ बड़ों बड़ों में
खौफ पैदा कर देती है।
9
बलि हमेशा बकरे
की दी जाती है
शेर की नहीं
10
शेर बनने का इतना ही शौंक है
तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे
11
कुत्तों का झुण्ड कितना भी बड़ा क्यों न हो  .... उनके लिए एक शेर ही काफी है।
12
बूटियां नोचने वाला गीदड़  .... गला फाड़ने से शेर नहीं बन जाता।
13
आम आदमी सोता हुआ शेर है  .... ऊँगली मत कर जाग गया तो चीर फाड़ देगा।
14
पिंजरे में आकर कुत्ता भी शेर बन जाता है।

यह भी पढ़ें - जंगल के राज़ा शेर से जुड़ी रोमांचक बातें


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: