10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Punjabi
- गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 को तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था यह स्थान पाकिस्तान में है।
- पिता का नाम महिता कालू जी गॉंव के पटवारी थे।
- नानक जी की माता जी का नाम तृप्ता देवी था
- आपकी एक बड़ी बहन थी जिनका नाम बेबे नानकी था
- नानक जी की शादी 24 सितम्बर 1487 ई: में हो गई थी। उनके श्रीचंद और लक्ष्मीचंद नाम के दो बेटे भी थे।
- गुरु नानक सिखों के पहले गुरु हैं। उनके अनुयायी उन्हें गुरु नानक, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से संबोधित करते हैं।
- तलवंडी का नाम बाद में नानकसर रख दिया गया
- आपको 7 साल की उम्र में गुरु जी के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा गया
- आपने संसारभर के भटके हुए लोगों को सीधे रास्ते पाया
- 22 सितंबर, 1539 को 70 वर्ष की आयु में आप ज्योति – ज्योत समा गए थे
- हर वर्ष कतक की पूर्णिमा का गुरुपर्व मनाया जाता है इस दिन नानक देव जी का जन्म दिन होता है
0 comments: