Sunday, August 23, 2020

10 lines on Guru Nanak dev ji in Punjabi

10 lines on Guru Nanak Dev Ji in Punjabi

10 lines on Guru Nanak dev ji in Punjabi

  1. गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 को तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था यह स्थान पाकिस्तान में है।
  2. पिता का नाम महिता कालू जी गॉंव के पटवारी थे।
  3. नानक जी की माता जी का नाम तृप्ता देवी था
  4. आपकी एक बड़ी बहन थी जिनका नाम बेबे नानकी था
  1. नानक जी की शादी 24 सितम्बर 1487 ई: में हो गई थी। उनके श्रीचंद और लक्ष्मीचंद नाम के दो बेटे भी थे।
  1. गुरु नानक सिखों के पहले गुरु हैं। उनके अनुयायी उन्हें गुरु नानक, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से संबोधित करते हैं।
  2. तलवंडी का नाम बाद में नानकसर रख दिया गया
  3. आपको 7 साल की उम्र में गुरु जी के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा गया
  4. आपने संसारभर के भटके हुए लोगों को सीधे रास्ते पाया
  5. 22 सितंबर, 1539 को 70 वर्ष की आयु में आप ज्योति – ज्योत समा गए थे
  6. हर वर्ष कतक की पूर्णिमा का गुरुपर्व मनाया जाता है इस दिन नानक देव जी का जन्म दिन होता है
Guru Nanak Dev Ji essay in Punjabi

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: