Elephant and Rat Story in Hindi
: बहुत पुरानी बात है के एक जंगल में एक बड़े से पेड़ के नीचे कुछ चूहे रहते थे । उन्होनो ने वहां पर अपने घर बनाये हुए थे । पेड़ के पास से ही एक नदी बहती थी । सारे चूहे आपस में प्यार से रहते थे । एक दिन हाथियों का झुण्ड नदी में पानी पीने आया हाथी झुण्ड में कुछ ज्यादा थे । इसलिए हाथियों ने नीचे कुछ भी नहीं देखा यो भी सामने आया उसे कुचल डाला इसमें कई चूहों के घर तबाह हो गए कुछ चूहे भी मारे गए इतना ज्यादा नुक्सान हो चूका था के चूहों ने एक दिन सभा बुलाई।जिसमे चूहों ने अपने सरदार चूहे से कहा के वह जाकर हाथियों के सरदार से बात करे के किस तरह उनके साथियों ने उनके सारे घर तबाह कर दिए और उनका बहुत नुक्सान किया है । चूहों का सरदार हाथियों के सरदार के पास गया और उसने निम्रता से बेनती की के उनके साथी हाथियों ने उनका कितना नुक्सान किया है । हाथियों का सरदार बहुत दयालु था। इसलिए उसने कहा के आगे से तुम्हे कोई भी हाथी तंग नहीं करेगा और ना ही कोई नुक्सान करेगा और इस तरह चूहों के सरदार ने भी कहा के जब कभी भी हमारी जरूरत पड़े तो हमें जरूर याद करना । इस तरह चूहों का सरदार खुश होकर अपने घर वापिस आ गया अब उसने सारी बात अपने साथी चूहों को बताई और सभी चूहे अब बहुत खुश थे।
एक दिन हाथियों का सरदार नदी के किनारे पानी पी रहा था। तभी अचानक शिकारी आया और हाथी पर जाल फेंक दिया और उस हाथी को अपने दोस्त चूहों के सरदार की याद आई उसने अपने साथ के हाथियों से कहा के वह उन चूहों के सरदार को बुलाकर लाये वह हमारी मदद जरूर करेगा । हाथी उसी वक्त चूहों के सरदार के पास गए और उसे सारी बात बताई और चूहों के सरदार के कहने पर सभी चूहे मदद के लिए दोड़ पड़े और उन्हों ने अपने तेज़ दांतों से जाल को काट दिया और हाथी को छुड़ा लिया। चूहों ने अपने तीखे दांतों से जाल को काट दिया हाथी ने चूहों का धन्यवाद किया ।
Moral - कर भला हो भला अंत भले का भले का भला
The Motivational Story Posted Here is Not My Original Creation . I have Read and Heard it from several times.
नोट - अगर आपके पास कोई हिंदी में Articles , Motivational Story है और हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपा उसे अपनी पूरी जानकारी के साथ हमारे E-MAIL ADDRESS hindipot@gmail.com पर send करें पसंद आने पर हम उसे Publish करेंगे . धन्यवाद
यह भी पढ़ें
0 comments: