Sunday, September 13, 2020

यमराज (मानव से), "तेरे पाप का घड़ा भर चुका

 * यमराज (मानव से), "तेरे पाप का घड़ा भर चुका

मानव, "तो मोटर बंद कर दे। मेरे भाई।"


*टीचर(बच्चे से), "बहरे को इंगलिश में क्या कहते हैं?"
बच्चा, "कुछ भी कह लो उसे कौन-सा सुनाई देता है।"


*पापा, "पप्पू तेरा आज का पेपर कैसा
हुआ?"
पप्पू, "पापा पहला सवाल छूट गया।"
पापा, "अच्छा बाकी सवाल?"
पप्पू, “पापा तीसरा मुझे आता नहीं, चौथा मुझे दिखाई नहीं दिया, पांचवां मैं करना भूल गया और छठा पेपर के दूसरी तरफ था उसे मैंने देखा नहीं।"
पापा, "और
दूसरा?"
पप्पू, "सिर्फ वही गलत हो । गया।"

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: