Sunday, August 23, 2020

Save trees shayari in Hindi

Save trees shayari in Hindi

Save trees shayari in Hindi


जीवन का आधार हैं वृक्ष
पृथ्वी का श्रृंगार हैं वृक्ष
प्राण वायु दे रहें हैं हम सभी को
ऐसे परम् उदार हैं वृक्ष
***********
पृथ्वी की एक पुकार
पर्यावरण की रक्षा करो मेरे यार
************

आओ बच्चो एक बात बताऊँ
बात है जे बड़े ही ज्ञान की
पेड़ पौधे ही करते हैं रक्षा
हमारे प्राण की।
***************
इतनी बदसलूकी न कर ए इंसान
हम कौनसा यहाँ वार वार आने वाले हैं
***********
भगवान का वरदान हैं पेड़
पर्यावरण की शान हैं पेड़
हमारी सांस हैं पेड़
फिर क्यों काट रहे हो पेड़ ?
*****************
ये पेड़ ये पत्ते भी
नाराज हो जाएं
यदि परिंदे भी
हिन्दू मुसलमान हो जाएं।
****************
पेड़ों की शोभा है न्यारी न्यारी
तभी तो खिलें हैं फूल क्यारी क्यारी
जाने क्या सोच कर पेड़ काट डाला
क्यों धरती का दिल चीर डाला
क्यों नन्हे पक्षियों को जीते जी
मार डाला
**************************
Read Also : 

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: