Sunday, August 23, 2020

Penguin information in Hindi

Penguin information in Hindi Essay

Penguin information in Hindi

  1.  पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है यो कभी उड़ नहीं सकता है वो उड़ने की वजाए धरती पर चलता है और गहरे पानी में तैर सकता है।
  2. पेंगुइन एक कुशल तैराक है यह पानी में लगभग 900 फीट की गहराई तक आसानी से तैर सकते हैं।
  1. पेंगुइन पानी में लम्बे समय तक अपनी सांस को रोक सकते हैं ये पानी में लगभग 20 मिनट तक अपनी सांस को रोक सकते हैं।
  1. पेंगुइन अपने जीवन का ज्यादातर समय पानी में रहकर ही गुजार देते हैं इसके इलावा यह भोजन भी पानी में रहकर ही करते हैं।
  1. पेंगुइन ( Penguin ) का मुख्य भोजन मछली और झींगा है।
  1. पेंगुइन की तीन प्रजातियां साउथ अमेरिका के समुन्द्र तटीय भागों में निवास करती हैं और एक प्रजाति दक्षिण अफ्रीका और लगभग 6 प्रजातियाँ अन्टार्कटिका महांदीप में पाई जाती हैं।
  1. पेंगुइन की लगभग 17 प्रजातियां पाई जाती हैं।
  1. पेंगुइन कभी भी पीछे की तरफ़ नहीं तैर सकते हैं।
  1. पेंगुइन के ठंडे अन्टार्कटिका क्षेत्र से बाहर पाए जाने वाले कीटाणुओं से अपने - आप को कुदरती रूप से बचाने की क्षमता नहीं होती है और इसी के कारण इन्हें चिड़ियाघर में रखना बहुत ही कठिन होता है।
  1. पेंगुइन अपने - आप को ठंड से बचाने के लिए पेंगुइन का समूह कंधे से कंधा मिलाकर चलता है।
  1. पेंगुइन में समुंद्री पानी पीने की क्षमता होती है।
  1. पेंगुइन ( Penguin ) लगभग 15 से 20 वर्ष तक जीते हैं।
--------------------------------------
निवेदन : दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे Facebook पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें - धन्यवाद

Read More Interesting Facts
  1. जानवरों के बारे में रोचक तथ्य
  2. जिराफ़ के बारे में रोचक जानकारी   

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: