Penguin information in Hindi Essay
- पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है यो कभी उड़ नहीं सकता है वो उड़ने की वजाए धरती पर चलता है और गहरे पानी में तैर सकता है।
- पेंगुइन एक कुशल तैराक है यह पानी में लगभग 900 फीट की गहराई तक आसानी से तैर सकते हैं।
- पेंगुइन पानी में लम्बे समय तक अपनी सांस को रोक सकते हैं ये पानी में लगभग 20 मिनट तक अपनी सांस को रोक सकते हैं।
- पेंगुइन अपने जीवन का ज्यादातर समय पानी में रहकर ही गुजार देते हैं इसके इलावा यह भोजन भी पानी में रहकर ही करते हैं।
- पेंगुइन ( Penguin ) का मुख्य भोजन मछली और झींगा है।
- पेंगुइन की तीन प्रजातियां साउथ अमेरिका के समुन्द्र तटीय भागों में निवास करती हैं और एक प्रजाति दक्षिण अफ्रीका और लगभग 6 प्रजातियाँ अन्टार्कटिका महांदीप में पाई जाती हैं।
- पेंगुइन की लगभग 17 प्रजातियां पाई जाती हैं।
- पेंगुइन कभी भी पीछे की तरफ़ नहीं तैर सकते हैं।
- पेंगुइन के ठंडे अन्टार्कटिका क्षेत्र से बाहर पाए जाने वाले कीटाणुओं से अपने - आप को कुदरती रूप से बचाने की क्षमता नहीं होती है और इसी के कारण इन्हें चिड़ियाघर में रखना बहुत ही कठिन होता है।
- पेंगुइन अपने - आप को ठंड से बचाने के लिए पेंगुइन का समूह कंधे से कंधा मिलाकर चलता है।
- पेंगुइन में समुंद्री पानी पीने की क्षमता होती है।
- पेंगुइन ( Penguin ) लगभग 15 से 20 वर्ष तक जीते हैं।
--------------------------------------
निवेदन : दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे Facebook पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें - धन्यवादRead More Interesting Facts
0 comments: