Sunday, August 23, 2020

Pen Quotes in Hindi

Pen Quotes in Hindi - कलम की ताकत

  • नेपोलियन का मानना था के उसे हथियार से ज्यादा कलम से डर लगता है।
  • कलम वह है जिसके द्वारा हम अपने विचार , शब्द एक कागज पर लिख सकते हैं।
  • जिस इन्सान ने अपने हाथ में कलम को थामना सीख लिया तो वह जिन्दगी का कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।

  • पेन को पक्की कलम और पेन्सिल को कच्ची कलम कहा जाता है क्योंकि छोटे बच्चे के हाथ में सबसे प्रथम कलम थमाई जाती है ता जो वह गलतियाँ करें उसे रबड़ से मिटाया जा सके पर जब वह बड़ा हो जाता है उसे अच्छे -बुरे की समझ आने लगती है तो उसके हाथ में पेंसिल की बजाय पेन थमा दिया जाता है ताकि वह समझ जाए के अब उसकी गलतियों को मिटाया नहीं जा सकता है बल्कि इन्हें मिटाना आसान नहीं होगा।
  • कलम के दम पर ही अच्छे लेखक दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
  • एक लेखक की कलम सहारा और उसके शब्द ताकत हैं।
  • कलम द्वारा लिखे शब्दों से समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।
  • कलम की धार तो तलवार से अधिक शक्तिशाली होती है।
  • रबिन्द्रनाथ टैगोर ने 'जन -गन -मन' राष्ट्रगान लिखकर देश की एकता को दर्शाया है।
  • कलम में वो ताकत है जो तोप -गोले जा फिर बंदूक में भी नहीं होती।
  • कलम में वह ताकत होती है जो बिना तलवार को उठाये ही सामने वाले को घायल करने का दम रखती है।
नोट - यदि आपको Pen Quotes in Hindi  - कलम की ताकत पर महान विचार पसंद आये तो कृपया इसे फेसबुक पर अपने दोस्तों के संग जरूर  शेयर कर दीजिये - धन्यवाद

इन्हें पढना मत भूलें -


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: