Sunday, August 23, 2020

About Hippopotamus in Hindi दरियाई घोड़े के बारे में दिलचस्प जानकारी

  1. Hippopotamus  दरियाई घोड़े ज्यादातर अफ्रीका में पाए जाते हैं।

  1. हिप्पो का वैज्ञानिक नाम हिप्पोपोटामस है जिसका अर्थ है वाटर हॉर्स यानी के हिप्पो को दरियाई घोड़े के नाम से भी जाना जाता है।
  1. दरियाई घोड़ा  हाथी और गैंडे के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्तनपायी प्राणी है।
  1. एक हिप्पो की औसतन उम्र 50 वर्ष तक की होती है।
  1. हिप्पो ज्यादातर नदियों , झीलों और झुंडों में रहना पसंद करते हैं ।
  1. एक हिप्पो 12 फीट लम्बा और 5 फीट चौड़ा होता है और वजन में  4 टन तक का होता है ।
  1. आपको यह जानकार हैरानी होगी के हिप्पो अपना मुंह इतना खोल सकते हैं के उसके मुंह में चार फीट का बच्चा आ सकता है।
  1. हिप्पो केवल शाकाहारी जानवर हैं , हिप्पो का मुख्य भोजन घास है। हिप्पो रोज़ाना 150 पौण्ड घास खा जाते हैं।
  1. दरियाई घोड़े को पानी में रहना बेहद पसंद है तेज़ धूप और गर्मी से बचने के लिए वो अपना ज्यादातर समय पानी के अंदर बिताते हैं।
  1. मादा हिप्पो पानी में ही बच्चों को जन्म देती हैं।
  1. दरियाई घोड़े ज्यादातर झुंडों में पाए जाते हैं। एक झुंड में 10 से 30 तक दरियाई घोड़े होते  है।
  1. दरियाई घोड़े के पैरों के सिरे पर हाथी के पैरों जैसे नाख़ून होते हैं हिप्पो के कान बहुत छोटे होते हैं और उनके शरीर पर बाल बहुत कम होते हैं बाल केवल पूंछ, होंठ और कान में होते हैं ।
  1. दरियाई घोड़े की चमड़ी के नीचे चर्वी की एक मोटी परत होती है जिससे गुलाबी रंग का तरल निकलता रहता है जिससे दरियाई घोड़े को चमड़ी में गीलापन और सूर्य की तेज़ किरणों से रक्षा करती है।
---------------------------------
निवेदन : अगर जानकारी अच्छी लगी तो कृपया FACEBOOK पर अपने मित्रों के साथ SHARE करना मत भूलें - धन्यवाद

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: