Sunday, August 23, 2020

10 Muhavare in Hindi with Meaning

10 Muhavare in Hindi with Meaning : Hindi Idioms with Sentences

  1. अंगूठा दिखाना (इनकार करना) : जब मैंने अपने मित्र से मदद मांगी तो उसने साफ़ इनकार कर दिया।
  1. अपना उल्लू सीधा करना (अपना मतलब निकालना) : स्वार्थी लोगों से बचकर ही रहना चाहिए उन्हें तो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना आता है।
  1. चूड़ियाँ पहनना (कायर होना) : जो सैनिक युद्ध में जाने से घबराते हैं उन्हें घर में बैठकर चूड़ियाँ पहन लेनी चाहिए।
  1. छोटा मूंह बड़ी बात (अपनी हैसियत से बढ़कर बात करना) : चींटी ने बोला में हाथी को मार दूंगी उस का ये कहना तो छोटा मूंह बड़ी बात है।
  1. पगड़ी उछालना (अपमान करना) : बड़ों की पगड़ी उछालना बुरी बात है।
  1. आँखों का तारा (बहुत प्यारा होना) : भगवान राम दशरथ की आँखों के तारे थे।
  1. अक्ल मारी जाना (घबरा जाना) : प्रश्न पत्र देखते ही मोहन की अक्ल मारी गयी।
  1. अंधे की लकड़ी (एकमात्र सहारा होना) : परगट अपने माता -पिता के लिए अंधे की लकड़ी है।
  1. अंग -अंग ढीला होना (थक जाना) : दिनभर काम करने के बाद मेरा तो अंग -अंग ढीला हो गया।
  1. आंखें खुलना (अकल आना) : विनोद को समझाने से कोई फायदा नहीं जब उसे ठोकर लगेगी तो उसकी आंखें खुल जाएगी।
____________________________________________________

Hindi Muhavare with Meaning -2

  • चादर के बाहर पैर पसारना (आय से ज्यादा खर्च करना) - चादर से बाहर पैर पसारने वाले अक्सर लोग दुखी ही रहते हैं।
  • चोली दामन का साथ (हमेशा साथ रहना) - राम और शाम चाहे जितना मर्जी झगडा कर लें फिर उनमें चोली दामन का साथ है क्योंकि वह एक दुसरे के बिना नहीं रह सकते।
  • टस से मस न होना (परवाह नहीं करनी) - रमेश को जितना चाहे समझा दो के बुरे लोगों का साथ छोड़ दो किन्तु वे तो टस से मस नहीं होता और बुरे लोगों का साथ देता है।
  • धूप में बाल सफेद न होना (अनुभवी होना) - देखो मेरा कहना मान लो मैंने ऐसे ही धूप में बाल सफेद नहीं किये।
  • पत्थर की लकीर होना (पक्की बात होना) - सरदार पटेल का कहना पत्थर की लकीर होता था।
  • पाँचों उंगलियां घी में होना (बहुत ज्यादा फायदा मिलना) - चीज़ों के भाव चढ़ जाने से व्यापारियों की पांचों उंगलियां घी में रहती हैं।
  • मिट्टी का माधो (कुछ न करने वाला ) - परगट बिल्कुल ही मिट्टी का माधो है उसे जितना चाहे समझा लो उस पर कोई असर नहीं होता।
  • रंग में भंग डालना (मजा किरकरा कर देना) - इतना अच्छा मैच हो रहा था के बारिश ने रंग में भंग डाल दिया।
  • लोहा लेना (डट कर टक्कर लेना) - चुनाव में जनता पार्टी ने कांग्रेस से लोहा लिया और बहुमत से जीत हासिल की।
  • हक्का बक्का रहना (चौंक जाना) - अपने शत्रु को अपने घर पर आया देखकर मान हक्का बक्का रह गया।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: