In this post we share with you Hindi Proverbs. So i hope you will enjoy these proverbs with easy sentences (Hindi Kahawatein) 25 Proverbs with their meaning and sentences in Hindi Language
- अंत भले का भला (अच्छे को अंत में अच्छा फ़ल मिलता है) - में तो ईमानदारी और सच्चाई का पाथिक हूं मेरा 'अंत भले का भला' में दृढ विश्वास है।
- अंधी पीसे कुत्ता चाटे (सीधे साधे व्यक्ति के परिक्षम का फायदा दुसरे उठाते हैं) - राम जो कुछ कमाता है वह उसके मित्र उड़ा कर ले जाता है ये तो अंधी पीसे कुत्ता चाटे वाली बात हो गयी भाई
- आम के आम गुठलियों के दाम (दोहरा लाभ) - आजकल तो अख़बार की रद्दी भी अच्छे भाव पर बिक जाती है ये तो आम के आम गुठलियों के दाम वाली बात हो गयी।
- कागज की नाव नहीं चलती (बेईमानी से कोई काम नहीं होता) - हरजीत सिंह ज्यादा हेरा फेरी मत किया करो क्योंकि हमेशा कागज की नाव नहीं चलती।
- काम प्यारा है चाम नहीं (काम देखा जाता है) - परमजीत कौर की सुन्दरता का फैक्ट्री के मालिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि उसे तो काम प्यारा है चाम नहीं
- अपनी अपनी डफली अपना अपना राग (भिन्न भिन्न मत होना) - इस सभा में कोई भी निर्णय नहीं हो सकता क्योंकि यहां तो सबकी अपनी अपनी डफली अपना अपना राग है।
- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता (बड़ा काम किसी अकेले का काम नहीं होता) - देश से भृष्टाचार कोई एक व्यक्ति नहीं मिटा सकता इसके लिए सबको आगे आना होगा क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता
- काला अक्षर भैंस बराबर (निरक्षर) - सिमरन के श्रुंगार पर मत जाओ जब वह बोलेगी तो आपको पता चल जाएगा के वह तो काला अक्षर भैंस बराबर है।
- आँख के अंधे गांठ के पूरे (मूर्ख किन्तु धनी होना)- हरजीत के पास कोई डिग्री तो नहीं है किन्तु पैसा फिर भी अच्छा ख़ासा कमा लेता है यह तो वही बात हुई आँख के अंधे गांठ के पूरे
10. उल्टी बांस बरेली को (उल्ट काम) - बनारस का आम वैसे ही प्रसिद्ध है और तुम यहां से घटिया किस्म का आम बनारस ही अपने दादा जी को भेज रहे हो यह तो उलटी बांस बरेली को वाली बात हो गयी है
Best 10 मुहावरे हिंदी में
0 comments: