Wednesday, March 7, 2018

10 Lines on Mother in Hindi, Maa status, Quotes, Thoughts

10 Lines on Mother in Hindi


10 Lines on Mother in Hindi


मेरी माँ दुनिया की सबसे प्यारी माँ है। वह मुझे बेहद प्यार करती है वे मेरी गलती पर मुझे कभी डांटती भी नहीं बल्कि मुझे प्यार से समझाती है।

मेरी माँ  सबसे भरोसेमंद माता है।

वह सुबह मुझे बिस्तर से बड़े प्यार से उठाती है और रात के वक्त मुझे कहानी सुनाकर सुलाती है।

माँ  मेरे लिए अच्छे -अच्छे ख़िलौने भी लेकर आती है और मुझे कई प्रकार के पकवान बनाकर खिलाती है और वे

मेरी माँ बड़ी सुंदर है उसका रंग सांवला है उनके बाल लम्बे हैं माँ अपने बालों में फूल लगाती है।

मेरी माँ एक घरेलू महिला है वह ज्यादा पढ़ी -लिखी नहीं है वे वह घर में ही रहकर घर का सारा काम-काज संभालती है।

मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी जब में कोई गलती करता हूं तब माँ मुझे डांटती नहीं है बल्कि मुझे प्यार से समझाती है।

वे मुझे ऱोजाना स्कूल छोड़ने जाती है और मेरे हर काम में मेरी सहायता भी करती है।

मेरी माँ घर का खर्च बड़ी अच्छी तरह से संभालती है वह घर में सुबह जल्दी उठती है और घर के कामों में लग जाती है।

में अपनी माँ से बहुत प्यार करता हूं और भगवान का धन्यवाद करता हूं मुझे इतनी अच्छी माँ दी।

Maa Status in Hindi, Quotes, Thoughts and Shayari

  • परमात्मा सभी जगह नहीं हो सकते इसीलिए उन्होंने अपने रूप में माँ बनाई।
  • अक्सर लोग कहते हैं पहला प्यार भूला नहीं जाता फिर क्यों वो अपने माता - पिता का प्यार भूल जाते हैं।
  • में आज यो  कुछ हूँ उसका सारा क्षेय मेरी माँ को ही जाता है।  अब्राहम लिंकन
  • मां तो स्वर्ग से उतरा एक वरदान है।
  • माँ एक ऐसा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है
  • मुझे और कोई जन्नत का नहीं पता क्योंकि हर माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
  • मेरी माता मेरी चटान है।  अलिसिया कीज
  • सारे प्रेम का आरंभ और अंत उसी से होता है
  • पुत्र अपनी माता से नहीं तो और किस से बात करेगा।  डोनाल्ड
  • बच्चे अपनी माँ के जीने का सहारा होते हैं।  सोपोक्लेस
  • माँ के हाथों में जन्नत होती है जिसमे बच्चे बड़े आनंद से सोते हैं।  विक्टर ह्यूगो
  • सिर्फ माँ ही आपके भविष्य के बारे में सोच सकती है क्योंकि वो ही अपने बच्चों के रूप में उन्हें जन्म देती है।  मैक्सिम गोर्की
  • माँ परमात्मा का दूसरा रूप है।
  • जिस घर में माँ होती है उस जगह सब ठीक रहता है।
  • किसी ने  माँ के कंधे पर सर रखकर बोला माँ आप मुझे कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी ? माँ का जवाब था जब तक लोग मुझे  कंधे पर ना उठा लें।
  • माँ से उपर इस धरती पर कोई  दूसरा गुरु नहीं है।
  • माँ की कोमल गोद संसार की सुरक्षित जगह है
  • में आज जो कुछ भी हूँ अपनी माँ की वजय से ही हूं

_____________________________________________

निवेदन  :  कृपा अपने comment के माध्यम से हमें जरूर बताएं के आपको माँ पर अनमोल विचार कैसे लगे आप लोगों का एक प्रयास हमें ऐसे ही आर्टिकल्स लिखने के लिए उत्साहित करता रहेगा - धन्यवाद


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: