10 Lines on wild animals in Hindi - जानवरों के बारे में रोमांचिक तथ्य
- भालू (Bear Fact) के 42 दांत होते हैं।
- गोरिल्ला प्रतिदिन 4 घंटे सोता है।
- ऊंट (Camel Fact ) की आंखों पर तीन पलकें होती हैं जो उसे रेगिस्तान की रेत से बचने में मदद करती है।
- चीता (Cheetah) सबसे तेज़ गति से दौड़ने वाला जानवर है जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है।
- गाय (Cow Facts) का पसीना (Sweat) उसकी नाक से बहता है।
- सांड (Bull Fact) कोई भी रंग नहीं पहचान सकता क्योंकि वो कलर ब्लाइंड होता है।
- यदि शेर और ध्रुवीय भालू की लड़ाई हो जाए तो इसमें भालू की जीत होगी।
- शेरनी शेर से 90 प्रतिशत ज्यादा शिकार करती हैं।
- आपको यह जानकार हैरानी होगी के पांडा जन्म के समय चूहे (Rat) से भी छोटा होता है उसका वजन सिर्फ़ 120 ग्राम के आस पास होता है।
- दरियाई घोड़ा (Hippo) अपने बच्चों को जन्म पानी में ही देता है और उन्हें पालता भी पानी में ही है।
- हथिनी दो सालों सक गर्भवती (Pregnant) रह सकती है।
- कुत्ते 4 प्रकार की आवाजें निकाल सकते हैं और बिल्लीयां 10 प्रकार की आवाजें निकाल सकती हैं
- बिल्ली (Cat) की आंखें रात के समय टॉप टेम लुसिड्म प्रोटीन के कारण चमकती हैं।
- हाथी के बाहरी दांत उसके जीवन काल दौरान बढ़ते रहते हैं।
- चूहा पानी के बिना ऊंट (Camel) से भी अधिक दिनों तक जीवित रह सकता है।
- उदबिलाव एक ऐसा जानवर (Animal) है जब वो पानी में कूदता है तो पानी की एक बूंद तक नहीं उछलती।
- कुत्ते (Dog Fact) के आंखों की देखने की शक्ति मनुष्य से कहीं अधिक होती है।
- चीटी (Ant) कभी नहीं सोती और ना ही चींटी के फेफड़े (Lungs) होते हैं।
- नीली व्हेल का वजन 30 हाथियों के वजन के बराबर होता है।
- सबसे ज्यादा गधे (Donkey) पाकिस्तान में मिलते हैं।
- बंदरों (Monkeys Fact) को गिनती करना सिखाया जा सकता है ।
-----------------------------------------------------------------------
SHARE THIS
0 comments: