Monday, November 14, 2016

10 Lines on wild animals in Hindi

10 Lines on wild animals in Hindi - जानवरों के बारे में रोमांचिक तथ्य

  1. भालू (Bear Fact) के 42 दांत होते हैं।

  1. गोरिल्ला प्रतिदिन 4 घंटे सोता है।

  1. ऊंट (Camel Fact ) की आंखों पर तीन पलकें होती हैं जो उसे रेगिस्तान की रेत से बचने में मदद करती है।

  1. चीता (Cheetah) सबसे तेज़ गति से दौड़ने वाला जानवर है जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है।
  1. गाय (Cow Facts) का पसीना (Sweat) उसकी नाक से बहता है।

  1. सांड (Bull Fact) कोई भी रंग नहीं पहचान सकता क्योंकि वो कलर ब्लाइंड होता है।

  1. यदि शेर और ध्रुवीय भालू की लड़ाई हो जाए तो इसमें भालू की जीत होगी।

  1. शेरनी शेर से 90 प्रतिशत ज्यादा शिकार करती हैं।

  1. आपको यह जानकार हैरानी होगी के पांडा जन्म के समय चूहे (Rat) से भी छोटा होता है उसका वजन सिर्फ़ 120 ग्राम के आस पास होता है।

  1. दरियाई घोड़ा (Hippo) अपने बच्चों को जन्म पानी में ही देता है और उन्हें पालता भी पानी में ही है।

  1. हथिनी दो सालों सक गर्भवती (Pregnant) रह सकती है।

  1. कुत्ते 4 प्रकार की आवाजें निकाल सकते हैं और बिल्लीयां 10  प्रकार की आवाजें निकाल सकती हैं

  1. बिल्ली (Cat) की आंखें रात के समय टॉप टेम लुसिड्म प्रोटीन के कारण चमकती हैं।

  1. हाथी के बाहरी दांत उसके जीवन काल दौरान बढ़ते रहते हैं।

  1. चूहा पानी के बिना ऊंट (Camel) से भी अधिक दिनों तक जीवित रह सकता है।

  1. उदबिलाव एक ऐसा जानवर (Animal) है जब वो पानी में कूदता है तो पानी की एक बूंद तक नहीं उछलती।

  1. कुत्ते (Dog Fact) के आंखों की देखने की शक्ति मनुष्य से कहीं अधिक होती है।

  1. चीटी (Ant) कभी नहीं सोती और ना ही चींटी के फेफड़े (Lungs) होते हैं।

  1. नीली व्हेल का वजन 30 हाथियों के वजन के बराबर होता है।
  1. सबसे ज्यादा गधे (Donkey) पाकिस्तान में मिलते हैं।
  1. बंदरों (Monkeys Fact) को गिनती करना सिखाया जा सकता है ।

-----------------------------------------------------------------------


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: