यह सुनते ही शेर डर गया उसने सोचा इतना खतरनाक कुत्ता यो शेर का शिकार करता है भागने में ही भलाई है और शेर वहां से भाग गया।
उसी समय उनके नजदीक पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब कुछ देख रहा था उसे शेर की इस मूर्खता पर हंसी आ रही थी। बन्दर ने मन ही मन सोचा क्यों न शेर को कुत्ते की सारी सचाई बता दी जाए इससे शेर बहुत खुश होगा और मुझे बदले में ईनाम मिलेगा और मुझे शेर से डरने की जरूत भी नहीं पड़ेगी। यह सोचकर बन्दर तेज़ी से पेड़ से नीचे उतरा और शेर के पीछे भागने लगा बन्दर को तेज़ी से भागते हुए देख कुत्ते को समझने में देरी ना लगी। बन्दर ने शेर को जाकर सब कुत्ते की सारी सचाई बता दी शेर को कुत्ते पर बहुर गुस्सा आया और उसने बन्दर को शाबाशी दी और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर कुत्ते की तरफ़ दोड़ने लगा दूसरी तरफ चालाक कुत्ता बन्दर की इस चालाकी को समझ गया था।
कुत्ते ने उन दोनों को दूर से आता देख उनकी तरफ पीठ कर फिर से उन हड्डियों को चाटने लगा और ज़ोर - ज़ोर से कहने लगा बन्दर को भेजे हुए काफ़ी देर हो गई है अब तक वापिस नहीं लौटा कैसा बन्दर है एक शेर तक को नहीं फसा सकता यह सुनते ही शेर एक दम पीछे हट जाता है और वापिस भागने लगता है और बन्दर से बोलता है तुमने मुझे धोखा दिया तुम मुझे इस कुत्ते का शिकार बनाना चाहते थे इसके बदले में अब तुम्हारा शिकार करूंगा धोखा देने की सज़ा तुम्हे जरूर मिलेगी। उस समय बन्दर की हालत देखने योग्य थी .......
शिक्षा - मुश्किल हालातों में बुद्धि ही सबसे बड़ा हथियार होता है।
____________________________________________________________________
नोट - अगर आपके पास कोई हिंदी में Articles , Motivational Story है और हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपा उसे अपनी पूरी जानकारी के साथ हमारे E-MAIL ADDRESS hindipot@gmail.com पर send करें पसंद आने पर हम उसे Publish करेंगे . धन्यवाद
0 comments: