Tuesday, May 24, 2016

Safalta Status in Hindi, Quotes, Kamyabi Thoughts, Shayar

दुनिया का हर इंसान अपनी जिंदगी खुशहाल और कामयाब बिताना चाहता है जिस कारण हर इंसान के अंदर कामयाब होने की चाह है किंतु सफलता सबको नहीं मिलती क्योंकि हर किसी को सफल होने का सूत्र मालूम नहीं होता कामयाब होने के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं अपनाया जा सकता किंतु सफलता पाने के कुछ सूत्र अवश्य होते है। जिंदगी  में सफलता न मिलने से हार न माने बल्कि अपने विचारों और काम करने के ढंग को बदल दें।

इच्छा शक्ति : सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जरूरी है सफलता के प्रति जनून का होना आप इस पोस्ट में बस इस उम्मीद से पढ़ रहे हैं कि आपको कोई ऐसी वस्तु तथ्य या ऐसी बात पता चलेगी जिससे आप सफलता के पथ पर तेजी से अग्रसर होंगे आपका यह विचार सफलता पाने के प्रति आपकी इच्छा शक्ति को दर्शाता है यह सच है कि जब तक किसी इंसान के अंदर सफलता हासिल करने की चाहत नहीं उत्पन्न होती तब तक वह कामयाब नहीं बन सकता और यदि आप के अंदर कुछ करने का जनून है तो आप सफलता जरूर हासिल करेंगे यह सत्य है कि जहां आप जो चाहेंगे वही आपको मिलेगा अर्थात अगर आप अच्छा बनना चाहते हैं तो आप अच्छा बनेंगे अगर आप बुरा बनना चाहते हैं तो आप बुरा बनेंगे अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलेगी अर्थात सब कुछ आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है।

आत्मविश्वास: एक मजबूत इच्छाशक्ति को आत्मविश्वास से ही पाया जा सकता  है आत्मविश्वास सफलता हासिल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक सभी कामयाब लोगों में यह गुण पाया जाता है यदि आपने सफलता प्राप्त करने की ठान ली है तो इसके लिए आपको आत्मविश्वास को अपने साथ रखना होगा यह बात आपको हमेशा याद रखनी होगी कि आपका आत्मविश्वास ही आपके सपनों के दरवाजों को खोलने की सबसे महत्वपूर्ण चाबी है।

सफलता के लिए मानक तैयार करना : हर मानव का सफलता का मानक एक दुसरे से अलग होता है जैसे यदि कोई लड़का इंजीनियर या डॉक्टर बनने की चाहत रखता है और अगर कोई अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहता है तो यह उसकी सफलता का मानक हुआ अर्थात हर इंसान के लिए उसके सोच और जरूरतों के अनुसार सफलता का मानक एक दुसरे से भिन्न होता है इसलिए दूसरों को देख कर उसका अनुसरण करने से अच्छा होगा कि सबसे प्रथम आप अपनी रुचि के मुताबिक कि आप को कैसे क्षेत्र में और कैसी सफलता चाहिए एक मानक तैयार करना होगा

लगन: (success quotes in hindi) किसी कार्य को करने से पूर्व उसमें लग्न का होना बेहद जरूरी होता है  अगर आप अपने लक्ष्य को पूरा होता हुआ देखना चाहते है तो इसके लिए आप में लग्न का होना बेहद जरूरी होता है तो निश्चित कामयाबी आपके पास होगी इस पोस्ट के पढ़ने के अभी तक के क्रम में आप जब आप समझ गए होंगे कि सफलता हासिल करने के लिए आपको कई सारी कड़ीयों को अपनाना होगा  आपको अपनी सोच और आदत में सुधार लाना होगा अपने अंदर सकरात्मक उर्जा उत्पन्न करनी होगी अपने विचारों को सफलता की दिशा में मोड़ना होगा पर किसी भी चीज जा लक्ष्य को पाने के लिए उसके प्रति सकारात्मक सोच की आवश्यकता होती है।

भगवान बुद्ध का मानना था के आज आप जो हैं वे अपने कार्य के विचारों और निर्णयों के कारण है और कल जो आप होंगे वह आज के विचारों और निर्णयों के अनुरूप होंगे। विचार ही सोच है और विचारों से ही मानव निर्णय लेता है

यो भीड़ में चलते हैं ज्यादातर वक्त वह शिकायतें (Complaints) ही करते रहते हैं वह सफलता से अधिक असफलता के बारे में सोचते हैं उन्हें कुछ नया करने से डर लगता है ऐसे लोग रास्ते में आने वाली मुश्किलों के बारे में सोचते हैं और घबरा जाते हैं कोई बड़ा सपना नहीं देखते ना ही कोई बड़ा काम शुरू करते हैं वह लोग जैसा है वैसे ही जीते हैं

कुछ ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ कामयाब होने को लेकर सोचते हैं अपने लक्ष्य के रास्ते में आने वाली बाधाओं और मुश्किलों को सोचकर नहीं घबराते बल्कि वह तो  उनको पार करते हुए आगे बढ़ जाते हैं वह खुद की सोच को छोटी छोटी बातों से ऊपर रखते है ऐसे लोगों की सोच सफल होती है अगर आप पहले वाले वर्ग में है तो बहुत हद तक आप अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हैं कि हम जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं हमारी सोच माहौल के हिसाब से कार्य करती है जब तक हम समय से ऊपर नियंत्रण ना करें

यह पोस्ट इसी दिशा में एक प्रयास है इस पोस्ट में उन तमाम सफल विचारों और तथ्यों को प्रस्तुत किया है जिससे मानव सफलता को आसानी से हासिल कर सकता है आइये जानते है सफलता से जुड़े महान विचार और उसे पाने के तरीके :


Safalta Status in Hindi, Kamyabi Thoughts, Shayari

Safalta Status in Hindi



Quote : 1  मुश्किलों से लड़ना सीखें क्योंकि या तो आपको सफ़लता मिलेगी या फिर शिक्षा।


safalta status in hindi


Quote : 2  सफ़लता आपको हासिल होगी या फिर नहीं यह बात केवल इस पर निर्भर करती है के आप ख़ुद सफ़लता के लिए कितने इछुक हैं।


safalta status in Hindi


Quote : 3  कामयाब लोग ख़ुद के  फैसलों से संसार  को बदलने का दम रखते है और असफ़ल लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदलने का।


safalta thoughts in hindi

Kamyabi status 


Quote : 4  जीत और हार मनुष्य की सोच पर निर्भर करते हैं अगर आपने ठान लिया है तो जीत होगी मान लो तो हार होगी।

safalta thoughts in hindi


Quote : 5  एक सफ़ल व्यक्ति वो ही होता है जो  दूसरों के दवारा अपने उपर फेंके गए इंटों और पत्थरों से एक मजबूत नींव बना दे।

Quote : 6  जब लोग आपकी नकल करना शुरू कर दें तो समझ लेना के आप जिंदगी में सफ़ल होने लगे हैं।

Quote : 7  कामयाबी  कर्म करने से मिलती है।

Quote : 8  दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही सफ़लता है।

Quote : 9  सक्सेस  प्राप्त करने के लिए तीन चीज़ें बहुत जरूरी होती हैं सही समय , सही सोच और सही तरीके का होना ।

Quote : 10  यो अकेले चलते हैं वो जल्दी से आगे बढ़ते हैं।

Quote : 11  एक मिनट की सफ़लता वर्षों पुरानी असफलताओं की कीमत चूका देती है।

Quote : 12  असफ़लता के बिना सफ़लता अधूरी है।

Quote : 13  सफ़ल वहीँ होता है जिसका काम उसको  बिना रुके निरंतरता  देता है।

Quote : 14  अपने उपर विजय हासिल करनी सबसे बड़ी विजय कहलाती है

Quote : 15  सफ़लता बहुत ज्यादा परिक्षम मांगती है।

Quote : 16  असफ़लता केवल यह सिद्ध करती है के कार्य पूरे मन से नहीं किया गया।

Quote : 17  असफ़लता सफ़लता को प्राप्त करने का एक जरूरी  हिस्सा होता है।

Quote : 18  बिना योजना के की गई मेहनत व्यर्थ ही जाती है।

Quote : 19  सक्सेस  के लिए विश्वास का होना बहुत जरूरी होता है असफ़ल होने पर भी विश्वास को खोना नहीं चाहिए।

Quote : 20  हम यो भी हैं और यो कुछ भी करते हैं वो तभी होता है जब हम उसे असलियत में करना चाहते हैं।

Quote : 21  अगर आप सफ़ल होना चाहते है तो अपना पूरा ध्यान समस्या खोजने में नहीं समाधन खोजने में लगाईये।

Quote : 22  बार - बार असफ़ल होकर प्राप्त की गई सफ़लता ( Success ) का आनंद बहुत बढिया होता है।

Quote : 23  कल पर विश्वास मत करो और आज पर कभी भी अपना भरोसा मत टूटने देना ।


__________________________________________________

निवेदन : कृपा हमें COMMENT के माध्यम से जरूर बताएं के आपको Success Quotes का हिंदी में अनुवाद कैसा लगा ?


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: