*एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट छत पर खड़ा था। अंकल, "तो बेटा, अब आगे क्या
सोचा है?"छात्र, "बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।"
* रमेश ने सुरेश से पूछा, "शादी क्या है?"
सुरेश ने कहा, "बिजली के दो तार। सही जुड़े तो प्रकाश ही प्रकाश, गलत जुड़े तो धमाके ही धमाके।"
सुरेश ने कहा, "बिजली के दो तार। सही जुड़े तो प्रकाश ही प्रकाश, गलत जुड़े तो धमाके ही धमाके।"
*अध्यापक, "ऐसी किसी जगह का नाम बताओ,
जिसे बनाया तो पुरुषों ने है मगर फिर भी वे वहां पर नहीं जा सकते?"
नीरज, "सर जी, ट्रेन का लेडीज कोच।
* नीरज, "लड़कियां ससुराल जाते समय रोती क्यों हैं?"
प्रिया, "अगर तुझे कोई घर से दूर ले जाकर पौंछा लगवाए, झूठे बर्तन साफ करवाए तो क्या तू नाचेगा?"
*लड़की (पप्पू से), "आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं उसे आप?"
पप्पू, "यह टाइगर ही है। प्यार के चक्कर में पड़ गया और शक्ल कुत्ते जैसी ही हो गई
प्रिया, "अगर तुझे कोई घर से दूर ले जाकर पौंछा लगवाए, झूठे बर्तन साफ करवाए तो क्या तू नाचेगा?"
*लड़की (पप्पू से), "आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं उसे आप?"
पप्पू, "यह टाइगर ही है। प्यार के चक्कर में पड़ गया और शक्ल कुत्ते जैसी ही हो गई
0 comments: