Sunday, September 13, 2020

एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट छत पर खड़ा था

 *एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट छत पर खड़ा था। अंकल, "तो बेटा, अब आगे क्या

सोचा है?"


छात्र, "बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।"

* रमेश ने सुरेश से पूछा, "शादी क्या है?"


सुरेश ने कहा, "बिजली के दो तार। सही जुड़े तो प्रकाश ही प्रकाश, गलत जुड़े तो धमाके ही धमाके।"


*अध्यापक, "ऐसी किसी जगह का नाम बताओ, 
जिसे बनाया तो पुरुषों ने है मगर फिर भी वे वहां पर नहीं जा सकते?"

नीरज, "सर जी, ट्रेन का लेडीज कोच।


* नीरज, "लड़कियां ससुराल जाते समय रोती क्यों हैं?"
प्रिया, "अगर तुझे कोई घर से दूर ले जाकर पौंछा लगवाए, झूठे बर्तन साफ करवाए तो क्या तू नाचेगा?"



*लड़की (पप्पू से), "आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं उसे आप?"
पप्पू, "यह टाइगर ही है। प्यार के चक्कर में पड़ गया और शक्ल कुत्ते जैसी ही हो गई

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: