Sunday, August 23, 2020

Short poem on Cricket in Hindi

Short poem on Cricket in Hindi क्रिकेट पर कविता

Short poem on Cricket in Hindi
 
आओ खेले हम क्रिकेट
क्यों करना है इसमें लेट
मुन्ना जल्दी तुम आ जाओ
बैट बॉल भी साथ में लाओ
वक्त लिए लो आया राजा
आज बजेगा किसका बाजा
फील्ड में देखो सब आए हैं
बट गए 22 टीम में सारे।
 
होंगे अब जह खेल हमारे
चौका छक्का खूब लगेगा
दस दस  पूरा विकेट गिरेगा
बॉलिंग दोनों टीम करेंगे
कोशिश होगी काम रन देंगे
कितना जी मुश्किल का शान हैं।
बार और वाइट का भी रन है
रन जिसका भी बढ़कर होगा
वहीं जहां पर विनर होगा
जियाउर रहमान जाफरी
 
Related Posts :

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: