Self Confidence Story in Hindi - एक गांव में एक आदमी रहता था यो अपने आप को बहुत ही निमाना और कमज़ोर समझता था एक दिन वो अपनी कायरता से तंग होकर एक गुरु के पास गया यो मार्शल आर्ट्स सिखाता था। उसे लगा के अगर वो मार्शल आर्ट सीख जाएगा तो उसके मन का डर खत्म हो जाएगा।
उसने मार्शल आर्ट्स के पास पहुँच कर उसे सारी बात बताई और उसने कहा के वो उसे जल्दी से जल्दी मार्शल आर्ट्स सिखा दे ताकि उसके मन की कायरता खत्म हो जाए। गुरु ने उस आदमी की बात को बढ़े ध्यान से सुना और कहा में तुम्हे एक ही शर्त पर यह कला सिखा सकता हूं यदि तुम्ह मेरी एक बात मानोगे।
आदमी ने कहा गुरु जी मुझे बताइए कौन से शर्त है में आपकी हर शर्त को मानने के लिए तैयार हूं। गुरु ने ने उस आदमी से कहा के तुमे एक महीने तक अपने पूरे गाँव में हर आदमी से यह कहना होगा के "में एक कायर आदमी हू"।
गुरु की यह बात सुनकर आदमी हक्का बक्का रह गया पहले तो उसने यह काम करने से मना कर दिया परन्तु पलभर जब उसे अपनी कायरता का एहसास हुआ उसने गुरु जी की बात को मान लिया। क्योंकि वो अपनी कायरता से छुटकारा पाना चाहता था।
वो वहां से अपने गांव आ गया शुरू के कुछ दिनों तक तो उसकी हिम्मत नहीं हुई के वो किसी से कह सके के में एक कायर आदमी हूं है। उसे बहुत शर्म महसूस हो रही थी। अंत उसने एक दिन हौंसला कर गांव के दो -तीन लोगों को कह ही दिया के "में एक कायर इंसान हूं " पहले दिन तो उसने दो -तीन आदमियों को ही यह शब्द बोले। अगले दिन उसके मन में विचार आया के यदि वो हर रोज इतने कम लोगों को यह बोलता रहा तो वो एक महीने के अंदर पूरे गाँव के लोगों को नहीं बोल पाएगा। जिससे गुरु जी मुझे मार्शल आर्ट सिखाने से मना कर देंगे।
उस दिन से ही वो लोगों से बड़े ही आत्म विश्वास के साथ लोगों से कहता के "में एक कायर आदमी हूं " इस बार तो वो पूरे आत्म विश्वास के साथ उंची आवाज़ में बोल रहा था। हर ऱोज उसकी लोगों से अपनी बात कहने की शक्ति बढ़ रही थी वो हर ऱोज ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी बात बताता। वो अब लोगों से बिना किसी झिजक अपनी बात कहता के "में एक कायर आदमी हूं। आखिरकार एक महीना पूरा हो गया।
वो आदमी बड़े ही आत्म विश्वास के साथ अपने गुरु के पास गया। उसने अपने गुरु का धन्यवाद करते हुए कहा गुरु जी मैंने अपना सारा काम खत्म कर लिया और मेरे अंदर का डर भी पूरी तरह खत्म हो गया है। परन्तु गुरु जी आपने मुझे एक अजीब सा काम देकर यह कैसे मान लिया के इससे मेरा डर खत्म हो जाएगा ?
गुरु जी ने उस आदमी के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा "कायरता कोई चीज़ नहीं होती बल्कि यह तो एक आदत होती है जिस कार्य से हम डरते हैं उस कार्य को लगातार करने से हमारे मन का डर खत्म हो जाता है जिससे हमारा Self Confidence बढ़ता है । जैसे कायरता एक बुरी आदत है वैसे बहादुरी भी एक आदत होती है। यदि तुम कायरता को हराना चाहते हो तो आपको उस पर हावी होना होगा। यदि आप कायरता को अपने उपर हावी होने दिया तो आप कभी बहादुर नहीं बन सकते।
गुरु जी की बात उस आदमी को समझ में आ गई थी।
शत्रु कितना भी शक्तिशाली हो उसका आत्म विश्वास और दृढ़ता के साथ सामना करना चाहिए।
नोट - दोस्तों "Self Confidence" कहानी आपको कैसी लगी तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अपने मित्रों के साथ Facebook या अन्य Social Network Site पर Share करना मत भूलें - धन्यवाद
Read More
उसने मार्शल आर्ट्स के पास पहुँच कर उसे सारी बात बताई और उसने कहा के वो उसे जल्दी से जल्दी मार्शल आर्ट्स सिखा दे ताकि उसके मन की कायरता खत्म हो जाए। गुरु ने उस आदमी की बात को बढ़े ध्यान से सुना और कहा में तुम्हे एक ही शर्त पर यह कला सिखा सकता हूं यदि तुम्ह मेरी एक बात मानोगे।
आदमी ने कहा गुरु जी मुझे बताइए कौन से शर्त है में आपकी हर शर्त को मानने के लिए तैयार हूं। गुरु ने ने उस आदमी से कहा के तुमे एक महीने तक अपने पूरे गाँव में हर आदमी से यह कहना होगा के "में एक कायर आदमी हू"।
गुरु की यह बात सुनकर आदमी हक्का बक्का रह गया पहले तो उसने यह काम करने से मना कर दिया परन्तु पलभर जब उसे अपनी कायरता का एहसास हुआ उसने गुरु जी की बात को मान लिया। क्योंकि वो अपनी कायरता से छुटकारा पाना चाहता था।
वो वहां से अपने गांव आ गया शुरू के कुछ दिनों तक तो उसकी हिम्मत नहीं हुई के वो किसी से कह सके के में एक कायर आदमी हूं है। उसे बहुत शर्म महसूस हो रही थी। अंत उसने एक दिन हौंसला कर गांव के दो -तीन लोगों को कह ही दिया के "में एक कायर इंसान हूं " पहले दिन तो उसने दो -तीन आदमियों को ही यह शब्द बोले। अगले दिन उसके मन में विचार आया के यदि वो हर रोज इतने कम लोगों को यह बोलता रहा तो वो एक महीने के अंदर पूरे गाँव के लोगों को नहीं बोल पाएगा। जिससे गुरु जी मुझे मार्शल आर्ट सिखाने से मना कर देंगे।
उस दिन से ही वो लोगों से बड़े ही आत्म विश्वास के साथ लोगों से कहता के "में एक कायर आदमी हूं " इस बार तो वो पूरे आत्म विश्वास के साथ उंची आवाज़ में बोल रहा था। हर ऱोज उसकी लोगों से अपनी बात कहने की शक्ति बढ़ रही थी वो हर ऱोज ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी बात बताता। वो अब लोगों से बिना किसी झिजक अपनी बात कहता के "में एक कायर आदमी हूं। आखिरकार एक महीना पूरा हो गया।
वो आदमी बड़े ही आत्म विश्वास के साथ अपने गुरु के पास गया। उसने अपने गुरु का धन्यवाद करते हुए कहा गुरु जी मैंने अपना सारा काम खत्म कर लिया और मेरे अंदर का डर भी पूरी तरह खत्म हो गया है। परन्तु गुरु जी आपने मुझे एक अजीब सा काम देकर यह कैसे मान लिया के इससे मेरा डर खत्म हो जाएगा ?
गुरु जी ने उस आदमी के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा "कायरता कोई चीज़ नहीं होती बल्कि यह तो एक आदत होती है जिस कार्य से हम डरते हैं उस कार्य को लगातार करने से हमारे मन का डर खत्म हो जाता है जिससे हमारा Self Confidence बढ़ता है । जैसे कायरता एक बुरी आदत है वैसे बहादुरी भी एक आदत होती है। यदि तुम कायरता को हराना चाहते हो तो आपको उस पर हावी होना होगा। यदि आप कायरता को अपने उपर हावी होने दिया तो आप कभी बहादुर नहीं बन सकते।
गुरु जी की बात उस आदमी को समझ में आ गई थी।
शत्रु कितना भी शक्तिशाली हो उसका आत्म विश्वास और दृढ़ता के साथ सामना करना चाहिए।
नोट - दोस्तों "Self Confidence" कहानी आपको कैसी लगी तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे अपने मित्रों के साथ Facebook या अन्य Social Network Site पर Share करना मत भूलें - धन्यवाद
Read More
0 comments: