बीटल - Gayn Ki Baatein 2020 - Gyan ki Baatein in Hindi
बीटल गुबरैला प्रजाति के कीड़े हैं। विश्व में पाए । जाने वाले सभी जंतुओं में इनका समूह सबसे बड़ा है। इनकी 3 लाख से भी अधिक प्रजातियां हैं। इनके ऊपर के पंख सख्त होते हैं, जो उनके पतले उड़ाकू पंखों पर खोल 1 की तरह स्थित होते हैं। सभी बीटल काट सकते हैं।
अनाज -
अनाज विभिन्न प्रकार की घासों में पैदा होने वाले खाने योग्य बीज हैं। गेहूं, जौ, चावल तथा मक्का सबसे महत्वपूर्ण अनाज हैं। अलग-अलग देशों में इनकी बुवाई तथा कटाई अलगअलग ऋतुओं में की जाती है। उन्नत देशों में फसलों की बुवाई तथा कटाई मशीनों से की जाती है। कुछ अनाज हमारे भोजन में काम आते हैं तो कुछ पशओं के चारे के लिए।
पालतू मधुमक्खियां छत्तों में रहती हैं। प्रत्येक छत्ते में एक रानी मधुमक्खी होती है। सारे अंडे वही देती है। छत्ते में नर तथा कामगार मधुमक्खियां भी होती हैं। कामगार मक्खियां मोम के छत्ते बनाती हैं, जिनमें अंडे सेए जाते हैं तथा लार्वे बड़े होते हैं। कामगार मक्खियां शहद का संचय करके इन छत्तों में डाल देती हैं।
पुच्छल तारा-
दूर अंतरिक्ष में अनेक पुच्छल तारे हैं। दूसरे तारों से ये इसलिए भिन्न हैं। क्योंकि इनकी पूंछ होती है। ये पत्थर, कंकड़ तथा बर्फ के बने होते हैं। पुच्छल तारों की पूछे गैसों से निर्मित होती हैं और ये इसलिए चमकती दिखाई देती हैं क्योंकि इन पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है। ये सूर्य के चारों ओर अंडाकार परिक्रमा पथ पर चक्कर काटते हैं।
Gyan Ki Baatein
- ख़ुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिंदगी जिएं ।
- उम्मीद (Hope) रखने वाला इंसान लाख बार हार कर भी नहीं हारता।
- अपने काम से काम रखें दूसरों में टांग मत फ्साएं
- दिन में कम से कम 3 लोगों की प्रशंसा करें फिर देखें दिल को कितना सकून मिलता है।
- ख़ुद से हुई गलती को स्वीकारने में संकोच नहीं करना चाहिए।
- समय की कदर करें क्योंकि समय अनमोल है।
- ख़ुश रहो परन्तु कभी भी संतुष्ट मत रहें।
- जिसके दिल में कुछ करने की चाहत है वहीँ सफ़ल होते हैं।
- किसी के सपनों पर हंसना मत।
- रोज़ाना हो सके सूर्य को उगता हुआ देखें।
- ज्यादा जरूरी हो तभी किसी का एहसान लेना चाहिए।
- दुश्मन और शत्रु को कभी बड़ा मत होने दो।
- परमात्मा पर विश्वास करना सीखें।
- दूसरों को मूर्ख समझने वाले लोग कभी भी विद्वान नहीं बन सकते।
- समय अच्छा जरूर आता है पर समय पर ही आता है
- हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए।
- कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं कुछ करना पड़ता है।
________________________________
- खुश रहना सीखें परन्तु कभी भी संतुष्ट मत रहिए
- जीवन लम्बा होने की वजाय महान होना चाहिए
- यदि किसी भी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है
- सफ़लता की ख़ुशी मनाना ठीक है पर उससे जरूरी है असफलता से सीख लेना
- जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है -
- जिन्दगी इसे जीने वाले को प्रेम करती है
- सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपने तो वो हैं यो हमें नींद नहीं आने देते
- हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो घृणा से विनाश होता है
- प्रेम को किसी कारण की आवश्यकता नहीं पड़ती वो तो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है
- तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो
- उनमे से हर कोई किसी न किसी रूप में भगवान है
- एक अच्छे व्यक्ति की इंसानियत उसके मरने के बाद भी जिंदा रहती है :
- यो व्यक्ति दूसरों के सहारे रहता है उसे कभी सफ़लता हासिल नहीं होती
- कोई व्यक्ति अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कामों से महान बनता है
- सत्य और तथ्य में बहुत फर्क होता है तथ्य सत्य को छुपा सकता है
- यहाँ प्रेम है वहां जीवन है
READ - जानिए शहीद भगत सिंह के बारे में कुछ अज्ञात बातें
- बुरी संगत में रहने से अच्छा है अकेला रहना
- हमारे जीवन का मुख्य उदेश्य ख़ुश रहना होना चाहिए
- अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है
- कभी भी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि अगला मौका जरूर मिलता है
- क्षमा करना वीरों का गुण होता है
- जल्दी गुस्सा करना आपको जल्दी मूर्ख साबित कर देगा
- जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं उसके पास पंख नहीं : Suvichar
- मुसीबत के समय हर चीज़ मायने रखती है
- थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है
- इंतजार कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि सही समय कभी नहीं आता है
- अज्ञानता बदलाव से हमेशा डरती है
- जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं
READ - महाबली खली से सबंधित 13 बातें आपको हैरान कर देंगी
*******************************************************निवेदन
यदि आपको यह अनमोल विचार पसंद आए तो कृपया इन्हें Facebook या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें . क्योंकि आपकी एक कोशिश हमें ऐसे ही प्रेरणादायक लेख लिखने के लिए उत्साहित करती रहेगी -धन्यवाद
Related Posts :
ज्ञान का अभिमान – Gyan Ki Kahaniya in Hindi
प्रसन्न रहने की कला – Khush Kaise Rahe ?
About 15 August in Hindi स्वतंत्रता दिवस से जुड़ीं 15 अनसुनी बातें पढ़ें
0 comments: