Sunday, August 23, 2020

Anaconda Snake Information in Hindi

Anaconda Snake Information in Hindi

  1. एनाकोंडा सांप 30 फीट तक लम्बे हो सकते हैं और वजन 550 पौंड तक होता है।
  2. मादा एनाकोंडा नर एनाकोंडा से बड़े होते हैं।
  3. एनाकोंडा सांप का आकार जीवनभर बढ़ता रहता हैं।
Anaconda Snake Information in Hindi

Facts about Anaconda Snake 
  1. वे दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन , झीलों और दलदलों में पाए जाते हैं ।
  2. यह सांप आमतौर पर गहरे हरे रंग के होते हैं और पीठ पर काले रंग की दो धारियां  होती हैं।
  3. एनाकोंडा जमीन और पानी में शिकार करते हैं किन्तु यह अपने जीवन का अधिकतर समय पानी में ही बिता देते है क्योंकि यह पानी में रहकर खुद को अच्छी तरह ढाल सकते हैं।
  4. यह सांप अपने शिकार को चबाने की वजाय निगल जाता हैं।
  5. एनाकोंडा एक हिरन को भी बड़ी आसानी से निगल जाता है।
  6. एक बार भोजन करने के बाद एनाकोंडा को कई महीनों यहाँ तक के इन्हें एक वर्ष तक भोजन करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  7. यह सांप विषेले सांप नहीं हैं बल्कि यह अपने शिकार पर लिपटकर उसे पूरी तरह जकड़ लेता है और जब तक शिकार जकड़ से मर ना जाए वह उसे पकड़े रहता है।
  8. एनाकोंडा एक बार में ही पूरे शिकार को निगल जाता है।
  9. यह ज्यादातर रात के वक्त शिकार करते हैं।
  10. अप्रैल और मई का महीना इनका सम्भोग करने का समय होता है मादा एनाकोंडा छे महीने के पश्चात 15 से 25 एनाकोंडा बच्चों को जन्म देती है।
  11. जन्म के समय बच्चे 2 फ़ीट तक लम्बे होते हैं।
  12. एनाकोंडा सांप 12 वर्षों तक जीवित रहते हैं।
  13. दुनियाभर में एनाकोंडा साँपों की चार प्रजातियां पायी जाती हैं।
  • Green Anaconda
  • Yellow Anaconda
  • Bolivian Anaconda
  • Dark Spotted Anaconda

  1. Anaconda Snakes दुनियाभर के सबसे बड़े और भारी सांपों में से हैं ।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: