Tuesday, July 7, 2020

Santa smundar me dahi daal raha tha

घंटा सिंह  - यार तुम इस मोटे चश्मे में बिल्कुल उल्लू नजर आ रहे हो

संता  - हां , लेकिन अगर में यह चश्मा उतार दूं तो तुम

मुझे बिल्कुल गधे नज़र आयोगे

============================

बंता  - समुन्द्र में दहीं डाल रहा था

संता  - क्या कर रहे हो ?

बंता  - लस्सी बना रहा हूं ..

संता  - तेरी इन्ही हरकतों से तो लोग हम पर हंसते हैं

.

.

इतनी लस्सी तेरा बाप पिएगा  .......

----------------------------

घंटा सिंह ने एक राह चलती लड़की से बोला

आपने पहचाना मुझे ?

लड़की  - नहीं मैंने नहीं पहचाना

घंटा सिंह  - में वहीँ हूं जिसने आपने कल भी नहीं पहचाना था

====================

संता  - सबसे बड़ा चैलेंज क्या होता है ?

संता का बेटा  - पेपर खाली छोड़कर उसके आखरी पन्ने पर लिख देना

हिम्मत है तो पास करके दिखाओ .....

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: