एक बार संता और बंता को दो bomb मिले
संता - चलो इन्हें पुलिस को दे आते हैं
बंता - अगर कोई bomb रास्ते जाते जाते फट गया
संता - तो हम झूठ बोल देंगे हमें तो एक ही मिला था
------------------------------------------
संता ने जलते हुए घर में से 5 लोगों को अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला
फिर भी उसको जेल हो गई
क्यों ?
क्योकि वो सब
.
.
.
फायर ब्रिगेड वाले थे
------------------------------
एक बार संता की मां बीमार हो गई
संता अपनी मां को लेकर हस्पताल गया
डॉक्टर ने संता के मां का चेकअप करने के बाद कहा
इनके कुछ टेस्ट ( Test ) होंगे
संता - है प्रभु अब क्या होगा मेरी मां तो अनपढ़ है
---------------------------------------------
एक बार संता मुग़ल सिपाहियों के द्वारा पकड़ा गया
सिपाही उसे अकबर के दरवार में ले गए
अकबर - कौन हो तुम ?
संता - हजूर में संता सिंह
अकबर - इतनी रात को तुम हमारे महल के पास क्या कर रहे हो ?
संता - घबराते हुए ! जी हजूर में तो वैसे ही घूम रहा था
अकबर - सिपाहियों इसे बंदी बना दो
संता - हजूर ऐसा मत करो , नहीं मेरे जहाँपनाह
"मुझे बंदा ही रहने दो "
Punjabi chutkule jokes
संता डॉक्टर से
डॉक्टर साहिब में चश्मा लगाकर ठीक से पढ़ तो सकूंगा ?
डॉक्टर - जी हां बिल्कुल
संता - बहुत अच्छा डॉक्टर साहिब
भला अनपढ़ आदमी की जिन्दगी भी कोई जिन्दगी है .....
Friday, July 3, 2020
Author: Gurwinder Sidhu
EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं
0 comments: