बंता समुन्द्र किनारे पेराशूट बेच रहा था
बंता ग्राहकों से बोल रहा था ...
अपना पेराशूट खोलें
हवाई जहाज़ से छलांग लगाओ
और सुरक्षित जमीन पर पहुँच जायो
ग्राहक - अगर पेराशूट ना खुला फिर
बंता - तो आपके पैसे वापिस हो जाएंगे .....
*************************
संता अंडरवियर लेने एक दूकान अपर गया
दुकानदार ने उसे 400 रूपए का अंडरवियर दिखाया ....
400 सुनते ही संता बोला :
यार रोज पहनने बाला दिखायो
पार्टी वियर नहीं ......
**********************
संता और बंता में अंग्रेजी को लेकर
बहस चल रही थी के आखिर उनमे से सबसे
ज्यादा अंग्रेजी किसे आती है ?
बंता ने संते से पूछना शुरू किया
बंता - अच्छा तो यह बतायो दूध बाले को अंग्रेजी में
क्या कहते हैं ?
संता - Milkman
बंता - और कुर्सी बेचने बाले को
संता - Chairman
***************
Santa Banta Jokes
संता की छतरी में छेद था
बंता - तुम्हारी छतरी में छेद क्यों है ?
संता - जब बारिश रुकेगी तो पता
कैसे चलेगा ?
Sunday, July 5, 2020
Author: Gurwinder Sidhu
EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं
0 comments: