Saturday, July 4, 2020

Majedar funny chutkula - Old man

एक बार एक बूढ़ा नदी में नहा रहा था

अचानक वहां चोर आ गए और

चोरों ने बूढ़े से कहा तुम्हारे पास यो कुछ भी है

वो सब हमें दे दो

बूढ़े ने डरते - डरते कहा मेरे पास कच्छे के सिवाए और कुछ नहीं है

चोर उसका कच्छा ले जाते हैं ....

काफी देर बाद जब बूढा बाहर नहीं निकला तो  उसकी

पत्नी उसको बुलाने लगती  है "अब बाहर भी आ जाओ "

बूढा आदमी ने दुख भरी आवाज़ में कहा :

"सावन का महीना चले

पवन चले शोर ...

बाहर कैसे आऊं

मेरा तो कच्छा लेगे चोर "

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: