10 Lines on Cricket in Hindi क्रिकेट ज्ञान क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच के दौरान वाइड बॉल होने पर भी बल्लेबाज आऊट हो सकता है यदि वह हिट विकेट होता है, स्टम्प कर दिया जाता है, रन आऊट होता है, गेंद को जानबूझ कर विरोधी पक्ष की इच्छा के बिना हाथ लगाता है अथवा फील्डिंग में जानबूझ कर बाधा पैदा करता है।
गेंद को वाइड करार देने के बाद भी अम्पायर अपने फैसले को पलट सकता है यदि स्ट्राइकर गेंद को किसी तरह से भी छूता है।
अम्पायर गेंद को डैड बॉल घोषित करेगा यदि दोनों बैट्समैन जानबूझ कर 'शॉर्ट रन' लेते हैं और फील्डिंग टीम के पास उनमें से किसी को भी आऊट करने का मौका न हो।
क्रिकेट ज्ञान - 2
क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच के दौरान अम्पायर तब तक किसी बल्लेबाज को आऊट करार नहीं देगा जब तक कि फील्डिग टीम इसके लिए अपील नहीं करती है। अपील करने के लिए फील्डिग टीम के पास तब तक का वक्त होता है जब तक कि गेंदबाज अगली गेंद करने के लिए 'रनअप' (दौड़ना) न शुरू कर दे।
सुनील गवास्कर -
क्या आप जानते हैं यह सुनील गावस्कर एकमात्र भारतीय crickter है जिन्होंने फील्डिंग के लिए भी मैन ऑफ द सीरीज award जीता है
उनके नाम कई अन्य रिकार्ड्स भी हैं किन्तु एक दिलचस्प रिकॉर्ड आज भी उनके नाम ही है जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है यही रिकॉर्ड है मैच की पहली गेंद पर सबसे अधिक आउट होने का वह तीन बार मैच की पहली गेंद पर आउट हुए हैं.
गेंद टूटने पर -
क्या आप जानते हैं कि बल्लेबाज के मारने के पश्चात यदि गेंद के दो टुकड़े हो जाए उसे कह छोटा तभी दिया जाएगा यदि गेंद के बड़े हिस्से को कैच किया गया हो
मैन ऑफ़ दा मैच -
क्रिकेट ज्ञान क्या आप जानते हैं कि कप्तानी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर इंगलैंड के बॉब विलीज थे। तेज गेंदबाज तथा उस वक्त इंगलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बॉब को 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के दौरान श्रीलंका के साथ मैच के दौरान कप्तानी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। दरअसल, मैच के दौरान बेहतरीन ढंग से गेंदबाजों का बदलाव तथा फील्डरों की प्लेसमैंट के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया था।
विकेट का नाप -
क्रिकेट ज्ञान क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच के लिए विकेटों का नाप गत 300 वर्षों के दौरान कई बार बदला है। वर्तमान में विकेटों की लम्बाई 22 इंच होती है। पिच के दोनों ओर एक सीध में तीन-तीन विकेटों को लगाया। जाता है। तीनों विकेटों के मध्य समान दूरी रखी जाती है
और तीनों की कुल चौड़ाई 9 इंच होनी चाहिए। इनके ऊपर दो गिल्लियां रखी जाती हैं जो विकेटों से आधा इंच से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिएं।
समय -
क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में खेल के समय की अवधि को बढ़ाया जा सकता है यदि बैटिंग करने वाली टीम के 9 खिलाड़ी आउट हो चुके हो.
पहली जीत -
क्रिकेट ज्ञान
वन डे क्रिकेट में पहली बार 10 विकेट से जीत भारत ने दर्ज की थी। 1975 में भारत ने एक मैच में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर, विनोद काम्बली तथा अजीत अगरकर मुम्बई के एक ही स्कूल शारदा आश्रम में पढ़े हैं।
सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ दा मैच -
क्या आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड प्राप्त करने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तथा श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है। दोनों ने लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किए थे।
थर्ड अंपायर -
क्या आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 'थर्ड अम्पायर' के फैसले से आऊट होने वाला पहला खिलाड़ी कौन था। वह 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से मशहूर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। 14 नवम्बर, 1992 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टैस्ट मैच के दौरान रन आऊट होने पर 'थर्ड अम्पायर' ने आऊट करार दिया था।
Saturday, March 14, 2020
Author: Gurwinder Sidhu
EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं
0 comments: