Monday, August 26, 2019

Short Poem on Monkey in Hindi बन्दर पर कविता


Short Poem on Monkey in Hindi बन्दर पर कविता



सूर्य चाचू बड़े दयालु



आगे पीछे उनके भालू



नटखट बंदर बनकर चालू



समझा था सूरज को आलू



सोचा उछल कूद कर खा लूं



तभी झट से आ गया भालू



जोरों से पूछा बंदर चालू



क्यों तुम्हें खाना है आलू



बोला फट से बंदर चालू



पैरों में कितने हैं तालु



लगा सोचने बंदर चालू



कठिन प्रशन है अंकल भालू



पहले खा लेने दो आलू



खाओ मत बंदर भाई चालू



वरना नहीं गिनो गे तालु



गुस्से में बंदर जी चालू



दुविधा खड़ी कर दी भालू



क्या दिक्कत है अंकल भालू



जिसे समझ रहे हो आलू



आसमान के सूरज दयालु



सोच भाई तब खाओ आलू



जलकर हो जाओगे कालू



सिर खोजलाये बंदर चालू



मुनटुन राज





SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: