Poem on Lohri in Punjabi & Hindi Language
"खुशियों का त्योहार है लोहड़ी
रींझा दा त्योहार है लोहड़ी
नव जन्मे बच्चे के लिए
एक सुंदर उपहार है लोहड़ी
खुशहाली के आंगन अंदर
फसलों का सतिकार है लोहड़ी
पंजाबीयत के गहने में
एक सच्चा किरदार है लोहड़ी
रस्मों और रीतों में
सुंदर सभ्याचार है लोहड़ी
खिड़ी फसलों के गलों में
हरियाली का हार है लोहड़ी
यह सजनों के साथ है फफदी
सजन बिना बेकार है लोहड़ी"
आप जी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
0 comments: