Nelson Mandela quotes in Hindi
नेल्सन मंडेला जी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थे उन्होंने 1994 से 1999 तक राष्ट्रपति के पद पर रहकर सेवा की। नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ। आईये जानते हैं नेल्सन मंडेला के अनमोल विचारों के बारे में
नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार
Quote : 1 जब तक कोई कार्य पूरी तरह नहीं हो जाता वो अधूरा लगता है।
Quote : 2 सभ के लिए रोटी , पानी और काम होना चाहिए।
Quote : 3 बहादुर लोग शांति के लिए , माफ़ करने से घबराते नहीं ।
Quote : 4 शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है।
Quote : 5 मेरा सोच है के डर का ना होना साहस नहीं होता बल्कि डर पर विजय हासिल करना साहस होता है।
Quote : 6 मुझे जातिवाद से नफ़रत है यह मुझे बर्बता लगती है फिर चाहे वो अश्वेद व्यक्ति से आ रही हो।
Quote : 7 एक अच्छा दिल और एक एक अच्छा दिमाग हमेशा ही विजय जोड़ी रहे हैं।
Quote : 8 एक बड़े से पहाड़ पर चढने के बाद पता चलता है अभी ऐसे ही और कई पहाड़ चढने बाकी हैं।
Quote : 9 आजाद होना , सिर्फ़ अपनी जंजीर को उतार देना नहीं है बल्कि ऐसा जीवन जीना है जिससे दूसरों को स्वतंत्रता मिल सके।
Quote : 10 स्वतंत्र प्राप्ति के लिए पूरी दुनिया में कोई आसान रास्ता नहीं है।
Quote : 11 दूसरों के कार्यों में उस समय दाखिल दीजिए जब लोग शांति पसंद करते हों।
Quote: 12 . पैसों से सफ़लता प्राप्त नहीं होती , यह तो स्वतंत्रता से हासिल होती है ।
Nelson Mandela quotes in Hindi
___________________________
0 comments: