Khushi Status in Hindi
- खूबशूरती पाने के लिए मुस्कराने जैसा कोई और अभूष्ण नहीं है।
- अपनी खुशियों की परवाह मत करें बस अपना काम करते रहें।
- ख़ुशी पहले से कोई निर्मित वस्तु नहीं है वो तो आपके कामों से हासिल होती है।
- पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं ख़रीद सकता परन्तु वो आपकी तकलीफ़ को कुछ हद्द तक कम कर सकता है।
- हमारे जीवन का मुख्य उदेश्य ख़ुश रहना होना चाहिए।
- जितना हम ख़ुश रहेंगे उतना ज्यादा ही हम सेहतमंद रहेंगे।
- जीवन की असली ख़ुशी दूसरों को ख़ुशी देने में होती है , न के दूसरों की खुशियाँ छीनने में।
- ख़ुशी तो हमारे ख़ुद पर निर्भर करती है।
- आपके जीवन की ख़ुशी आपके विचारों पर निर्भर होती है।
- यो हमने चाहा वो मिल जाना वो सफ़लता है और यो प्राप्त किया उसको चाहना वो ख़ुशी होती है।
- खुशियाँ की प्राप्ति तब मिलती जब जब ambitions खत्म होती हैं।
- यो इंसान बिना ख़ुशी के मुस्कराना जानते हैं उन्हें ही असली ख़ुशी का एहसास होता है।
- सुख और दुख हमारे जीवन में साथ - साथ चलते रहते हैं जब इन दोनों में से कोई एक थक जाता है तो दूसरा उसकी जगह ले लेता है।
- खुशियाँ उन चीज़ों से नहीं प्राप्त होती हैं यो हमारे पास नहीं हैं बल्कि खुशियाँ तो उन चीज़ों से प्राप्त होती हैं यो हमारे पास हैं।
- यदि आप ख़ुद को ख़ुश रखना चाहते हो तो दूसरों को ख़ुश रखने की कोशिश करें।
- विवाह के बाद ख़ुशी तो किस्मत का खेल होता है।
- हमेशा यह याद रखें ख़ुशी यह नहीं देखती के आप क्या हैं ? आप कौन हो ? ख़ुशी तो उस बात पर निर्भर करती है के आप क्या सोचते हो ??
________________________
निवेदन : अगर आपको Hindi Quotes on Happiness अच्छे लगे कृपया इसे Facebook पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें - धन्यवाद
0 comments: