Wednesday, May 18, 2016

Khushi Status in Hindi, Quotes, Thoughts and Shayari

Khushi Status in Hindi

khushi status in Hindi

  1. खूबशूरती पाने के लिए मुस्कराने जैसा कोई और अभूष्ण नहीं है।
khushi status in hindi

  1. अपनी खुशियों की परवाह मत करें बस अपना काम करते रहें।
Khushi Status in Hindi

  1. ख़ुशी पहले से कोई निर्मित वस्तु नहीं है वो तो आपके कामों से हासिल होती है।
  1. पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं ख़रीद सकता परन्तु वो आपकी तकलीफ़ को कुछ हद्द तक कम कर सकता है।
  1. हमारे जीवन का मुख्य उदेश्य ख़ुश रहना होना चाहिए।
  1. जितना हम ख़ुश रहेंगे उतना ज्यादा ही हम सेहतमंद रहेंगे।

  1. जीवन की असली ख़ुशी दूसरों को ख़ुशी देने में होती है , न के दूसरों की खुशियाँ छीनने में।
  1. ख़ुशी तो हमारे ख़ुद पर निर्भर करती है।
  1. आपके जीवन की ख़ुशी आपके विचारों पर निर्भर होती है।
  1. यो हमने चाहा वो मिल जाना वो सफ़लता है और यो प्राप्त किया उसको चाहना वो ख़ुशी होती है।
  1. खुशियाँ की प्राप्ति तब मिलती जब जब ambitions खत्म होती हैं।
  1. यो इंसान बिना ख़ुशी के मुस्कराना जानते हैं उन्हें ही असली ख़ुशी का एहसास होता है।
  1. सुख और दुख हमारे जीवन में साथ - साथ चलते रहते हैं जब इन दोनों में से कोई एक थक जाता है तो दूसरा उसकी जगह ले लेता है।
  1. खुशियाँ उन चीज़ों से नहीं प्राप्त होती हैं यो हमारे पास नहीं हैं बल्कि खुशियाँ तो उन चीज़ों से प्राप्त होती हैं यो हमारे पास हैं।
  1. यदि आप ख़ुद को ख़ुश रखना चाहते हो तो दूसरों को ख़ुश रखने की कोशिश करें।
  1. विवाह के बाद ख़ुशी तो किस्मत का खेल होता है।
  1. हमेशा यह याद रखें ख़ुशी यह नहीं देखती के आप क्या हैं ? आप कौन हो ? ख़ुशी तो उस बात पर निर्भर करती है के आप क्या सोचते हो ??

________________________

निवेदन : अगर आपको Hindi Quotes on Happiness अच्छे लगे  कृपया इसे Facebook पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें - धन्यवाद


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: