जीसस क्राइस्ट के सुविचार
- हमें एक दुसरे से प्रेम से रहना चाहिए मेरा मुख्य उदेश्य है एक दुसरे से प्रेम करो हमेशा प्रेम से रहो जैसे में आपको प्रेम करता हूँ।
- स्वर्ग और धरती पर सारे अधिकार मुझे दिए गए हैं।
- तुम्हे भ्रष्ट आचरण छोड़ देना चाहिए आपको हत्या नहीं करनी चाहिए तुम्हे किसी चीज़ का लालच नहीं करना चाहिए तुम्हे अपने पड़ोसी के साथ प्रेम - प्यार की भावना से रहना चाहिए।
- में हमेशा तुम्हारे साथ हूँ में हर पर हर समय तुम्हारे साथ हूँ अनंत काल तक।
- इंसान को केवल रोटी के लिए ही नहीं जीना चाहिए बल्कि परमात्मा के मुख से निकले हुए शब्द के अनुसार जीना चाहिए।
- मुझे अपनी जिन्दगी में जीने दो अपनी दुनिया में आने दो और मुझ पर निर्भर रहो।
- हमें ज्यादा से ज्यादा अपनी सम्पत्ति को गरीबों पर खर्च करना चाहिए तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा।
- जिस तरह पिता ने मुझसे प्रेम किया वैसे ही मैंने तुमसे प्रेम किया है।
- में तुमसे कहता हूँ के अपने शत्रुओं से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना कीजिए यो आपको तंग करते हैं ताकि उस पिता की सन्तान बन सको जो स्वर्ग में है क्योंकि वो अपना सूर्य बुराई और चंगयाई दोनों पर उदय कर रहा है , न्यायी और अन्यायी दोनों पर वर्षा करता है।
- अपने दिल को मुसीबत में मत डालो परमात्मा में यकीन रखो और मुझ पर भरोसा रखो।
- ईश्वर दुनिया से इतना प्यार करते थे के उन्होंने अपना एकलौता पुत्र दे दिया वो यो उसमे विश्वास करता है और उसका जीवन सफ़ल हो जाएगा।
- अगर तुम उससे प्यार करते हो यो आपसे प्यार करता है इसके बदले तुम्हे क्या मिलना चाहिए। क्या टैक्स कलेक्टर भी यही काम नहीं करते ?
- भला उस इन्सान को क्या फायदा यदि वो पूरी दुनिया को प्राप्त कर ले और अपनी आत्मा खोने की पीड़ा सहे।
- मेरे लिए दरवाजे खोलो जैसे मैंने खुद को आपके लिए खोला है।
- इसी कारण में आपसे कहता हूँ के मांगो वो मिलेगा , खोजो वो तुम्हे मिलेगा और खटखटाओ तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जायेंगे।
_____________
अच्छे लगे तो Share जरूर करना

0 comments: